अपडेटेड 21 May 2024 at 22:03 IST

KKR vs SRH: एक चूक पड़ गई भारी, मिचेल स्टार्क को नहीं मिला KKR का साथ; नहीं तो...

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है, हालांकि उन्हें टीम का साथ नहीं मिला और ये चूक भारी पड़ गई।

Follow : Google News Icon  
Rahul Tripathi was out there, but KKR did not take review
मिचेल स्टार्क को नहीं मिला KKR का साथ | Image: X

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालीफायर खेला जा रहा है। इस मैच में मिचेल स्टार्क (Mithcell Starc) ने गेंद के साथ तहलका मचाया है। स्टार्क ने बड़े मुकाबले में घातक गेंदबाजी की है और बता दिया है कि वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्यों हैं।

दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में KKR और SRH के बीच क्वालीफायर 1 मुकाबला खेला जा रहा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवर में 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इस मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सनराइजर्स हैदराबाद की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। स्टार्क (Starc) को हालांकि टीम का साथ नहीं मिला और यही चूक KKR पर भारी पड़ी। 

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये मामला राहुल त्रिपाठी के विकेट का है, जो इस मैच में SRH के सबसे बेहतर बल्लेबाज रहे। इस बडे़ मैच में विपरित परिस्थिति में दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत SRH 159 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। जहां ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज फ्लॉप हो गए, वहां राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने न केवल हौसला दिखाया, बल्कि टीम को लड़ाई लड़ने योग्य स्कोर पर पहुंचाया, हालांकि KKR के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने राहुल को भी जाल में फंसा लिया था, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिला। दरअसल स्टार्क की एक गेंद पर राहुल त्रिपाठी LBW आउट हो गए थे, लेकिन KKR ने रिव्यू नहीं लिया, जिसके चलते स्टार्क को ये विकेट नहीं मिल पाया। अगर उन्हें ये सफलता मिल जाती तो उनके नाम आज के मैच में 3 नहीं, बल्कि 4 विकेट होते। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मैच में ऐसी घातक गेंदबाजी की कि आलोचकों का मुंह बंद कर डाला। स्टार्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 अहम विकेट लिए और बता दिया कि आखिर उन्हें बिग मैच प्लेयर क्यों कहा जाता है। 

ये भी पढ़ें- विरोधियों पर भारी पड़ेगी अफगानिस्तान की ये चाल! T20 World Cup से पहले मिला धोनी के धुरंधर का साथ 

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 21:56 IST