अपडेटेड 14 April 2024 at 10:09 IST

प्रीति जिंटा का फिर टूटा दिल! आखिरी ओवर से पहले चेहरे पर मुस्कान फिर अचानक क्यों लटका चेहरा?

RR vs PBKS Match: अंतिम ओवर तक दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मैच में आखिरकार संजू सैमसन की टीम ने बाजी मारी और एक बार फिर प्रीति जिंटा का दिल टूट गया।

Follow : Google News Icon  
preity zinta sad face after rajasthan royals beat punjab kings
मैच के दौरान पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा | Image: ipl/bcci

अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एक और रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। अंतिम ओवर तक दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मैच में आखिरकार संजू सैमसन की टीम ने बाजी मारी और एक बार फिर प्रीति जिंटा का दिल टूट गया। आईपीएल 2024 में अभी तक पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए छह मैचों में से पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

शनिवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान स्टार अभिनेत्री प्रीति जिंटा मौजूद थीं। उन्होंने पूरे मैच के दौरान अपने अलग-अलग रिएक्शन से फैंस का दिल जीता। अंतिम ओवर से पहले तक मुस्कुरा रही प्रीति जिंटा के चेहरे की खुशी उस समय गायब हुई जब रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया।

प्रीति जिंटा का फिर टूटा दिल

पंजाब किंग्स के हर मैच में टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा मौजूद रहती हैं। जब भी पंजाब की टीम का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वो स्टैंड में खुशी से उछलती नजर आती हैं। लेकिन शनिवार को जब राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली तो प्रीति के चेहरे की नूर गायब हो गई। बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी देख उनके फैंस भी खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।

आखिरी ओवर में हारी पंजाब किंग्स

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 147 रन बनाए। स्कोर कम जरूर था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर प्रीति जिंटा को खुश होने का मौका दिया। आखिरी ओवर से पहले तक प्रीति के चेहरे पर हंसी थी और उन्हें लग रहा था कि पंजाब किंग्स ये मुकाबला जीत लेगी, लेकिन अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर प्रीति जिंटा को झटका दिया। सैम करन की अगुवाई में पंजाब किंग्स हार गई और प्रीति जिंटा का चेहरा उतर गया।

Advertisement

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल पर वो 8वें स्थान पर हैं और प्लेऑफ की रेस में पिछड़ते जा रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की तरफ तेजी से भाग रही है। RR ने छह में से पांच मैच जीत लिया है और वो पॉइंट्स टेबल के शिखर पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: RR बनाम PBKS: राजस्थान को जिताने में हेटमायर से कम नहीं इनका योगदान, सिर्फ 5 गेंदों में बदला मैच

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 10:09 IST