अपडेटेड 13 May 2025 at 20:45 IST

मैक्सवेल से आपकी शादी नहीं हुई इसलिए... फैन ने की हद पार तो प्रीति जिंटा ने दिखा दी औकात! जमकर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

पंजाब किंग्स की सहमालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्स पर फैंस के साथ बातचीत कर रही थी इसी बीच एक फैन ने तो सारी हदें ही पार कर दीं। फैन ने प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल की शादी की बात करते हुए एक सवाल किया जिसका बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

Follow : Google News Icon  
Preity Zinta got angry on the joke about marriage with Glenn Maxwell give blunt reply to fan
Preity Zinta got angry on the joke about marriage with Glenn Maxwell give blunt reply to fan | Image: Instagram

Preity Zinta and Glenn Maxwell: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब ये टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा से शुरु होने वाला है। इस बीच पंजाब किंग्स की सहमालकिन प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत कर रही थी कि तभी एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल कर दिया जिसपर वो बुरी तरह भड़क गई।

प्रीति जिंटा की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है। इसी के साथ वो आईपीएल में पंजाब किंग्स की सह मालकिन हैं। एक्स पर प्रीति जिंटा फैंस के साथ लाइव चैट पर बात कर रही थीं तभी एक फैन ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर उनसे ऐसा अटपटा सवाल पूछा जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस का गुस्सा फूट गया।

प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा

यूजर ने ग्लेन मैक्सवेल की खराब आईपीएल फॉर्म के बारे में बात करते हुए प्रीति से ये सवाल कर डाला कि "मैम मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई, इसलिए तो वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेल पा रहा?” यूजर का इतना पूछना था कि प्रीति जिंटा का गुस्सा फूट गया। प्रीति जिंटा ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक्स पर लिखा,

”क्या आप ये सवाल सभी टीमों के पुरुष टीम मालिकों से पूछेंगे, या ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के प्रति है? मुझे कभी नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में बने रहना कितना मुश्किल है, जब तक कि मैं क्रिकेट में नहीं आ गई। मुझे यकीन है कि आपने ये सवाल मजाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप वास्तव में अपने सवाल को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि अगर आप वास्तव में समझते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह अच्छा नहीं है. मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों से बहुत मेहनत करके अपनी पहचान बनाई है, इसलिए कृपया मुझे वो सम्मान दें जिसकी मैं हकदार हूं और लिंग भेदभाव बंद करें। धन्यवाद।”

मैक्सवेल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल का इस सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। मैक्सवेल को पंजाब ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में  4.2 करोड़ में खरीदा था और इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए।

Advertisement

पंजाब किंग्स का पॉइंट टेबल पर हाल

आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स टीम का हाल काफी अच्छा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स इस वक्त पॉइंट टेबल पर 15 अंको और +0.376 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम को लगी स्टेज के केवल तीन मुकाबले खेलने हैं। 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा है था जो बीच में खराब लाइटिंग के चलते रोकना पड़ा और फिर थोड़ी ही देर बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Final को लेकर आया बड़ा अपडेट, 3 जून को इस जगह खेला जा सकता है आईपीएल का फाइनल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 20:45 IST