अपडेटेड 21 April 2024 at 23:32 IST
PBKS vs GT: गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया, साईं किशोर-तेवतिया ने दिलाई टीम को चौथी जीत
PBKS vs GT: आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने रही। गुजरात टाइटंस ने जीता मुकाबला।
- खेल समाचार
- 2 min read

21 April 2024 at 23:31 IST
GT vs PBKS LIVE: गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीता मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा जिसे गुजरात टाइटंस ने हासिल कर सीजन की चौथी जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस की ओर से राहुल तेवतिया ने 36 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली तो वहीं साईं किशोर ने 4 विकेट चटकाए।
21 April 2024 at 19:17 IST
PBKS vs GT LIVE: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमातुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह।
Advertisement
21 April 2024 at 19:17 IST
PBKS vs GT LIVE: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच में एक बार फिर टीम को शिखर धवन की कमी महसूस होगी। वह चोट की वजह से बाहर हैं। इस मुकाबले में पंजाब बिना किसी बदलाव के लिए खेलती नजर आएगी। वहीं, गुजरात टाइटंस एक बदलाव के साथ उतरी है। अजमातुल्लाह उमरजई की टीम में वापसी हुई है। उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह मौका मिला है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 19:18 IST