अपडेटेड 19 December 2023 at 16:52 IST
Pat Cummins को खरीदने के लिए इतनी पागल हुई RCB, फिर पता चला पैसे तो है नहीं!
SRH ने स्टार ऑलराउंडर Pat Cummins को आईपीएल 2024 ऑक्शन में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pat Cummins sold to SRH IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की किस्मत चमक गई। इस साल अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने मालामाल कर दिया। SRH ने स्टार ऑलराउंडर को खरीदने के लिए 20.5 करोड़ रुपये लुटाए और इसके साथ ही पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- आईपीएल 2024 में मालामाल हुए पैट कमिंस
- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को SRH ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा
- RCB और SRH के बीच 10 मिनट तक चलती रही बोली
कमिंस को खरीदने के चक्कर में RCB का नुकसान हो जाता
पैट कमिंस को खरीदने के चक्कर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भारी नुकसान हो सकता था। दरअसल, ऑक्शन शुरू होने से पहले RCB के पास कुल 23.25 करोड़ रुपये बाकी थे। हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को खरीदने के लिए आरसीबी इतनी पागल हो गई कि उन्होंने 20.25 करोड़ रुपये तक बोली लगा दिया। अगर इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 50 लाख की बोली नहीं लगाती तो RCB मुश्किल में आ सकती थी, क्योंकि उनके पास बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बहुत कम पैसे बचते।
RCB और SRH के बीच 10 मिनट तक चलती रही बोली
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जब बोली 20 करोड़ रुपये तक पहुंची तो ऑक्शन रूम में मौजूद बाकी टीमों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। आखिरकार SRH ने बाजी मारी और उन्होंने कमिंस को 20.5 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 December 2023 at 16:09 IST