अपडेटेड 13 April 2025 at 20:34 IST

PSL है या मजाक... प्राइज के नाम पर खिलाड़ी को थमाया झुनझुना; पाकिस्तान लीग में मिल रहे गिफ्ट को देखकर निकल जाएगी हंसी, VIDEO

पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस मैच के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Pakistan Super League james vinces get hair dryer as gift video viral PSL 2025
Pakistan Super League james vinces get hair dryer as gift video viral PSL 2025 | Image: X

PSL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की भव्यता को देखकर भिखारी पाकिस्तान को लगा था कि वे भी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) शुरु कर सकता है। पाकिस्तान ने PSL की शुरुआत भी की पर आईपीएल की बराबरी नहीं कर पाया। हाल ही में आईपीएल और पीएसएल साथ में खेला जा रहा है।

इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस मैच के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो में ऐसा क्या है कि फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल PSL में मैच विनर खिलाड़ी को गिफ्ट में हेयर ड्रायर दिया गया।

जेम्स विंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स ने शानदार शुरुआत की। इस मैच में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स विंस ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट का 7वां शतक लगाया। विंस को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गिफ्ट के नाम पर झुनझुना थमाया

मैच के बाद आईपीएल की तरह ही PSL में भी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में अवॉर्ड दिए जाने की परंपरा शुरु की गई। कराची किंग्स फ्रेंचाइजी के मालिक ने ड्रेसिंग रूम में 'Reliable Player of the Match' अवॉर्ड का ऐलान करते हुए जेम्स विंस का नाम चुना। जेम्स विंस जब ये अवॉर्ड लेने आए तो गिफ्ट में उन्हें जो दिया गया उसे देखकर फैंस की हंसी निकल पड़ी।

Advertisement

जेम्स विंस को गिफ्ट में मिला हेयर ड्रायर

जेम्स विंस को गिफ्ट में एक हेयर ड्रायर दिया गया। इस दौरान करांची किंग्स के खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनको एनकरेज किया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने लिखा कि अगले मैच के बाद रोटी मेकर दिया जाएगा। एक यूजर ने लिखा नेक्सट में डिनर सेट दिया जाएगा। एक यूजर ने तो पाकिस्तान की औकात दिखाते हुए लिखा कि हेयर ड्रायर पाकिस्तान के लिए महंगी और ऐसी चीज है जो उन्हें जल्दी नहीं मिलती।

क्या रहा मुकाबले का हाल

मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए। इस दौरान कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक जमाया। कराची किंग्स ने 235 रनों का टारगेट 4 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। जेम्स विंस ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। शतक लगाते ही जेम्स विंस तुरंत आउट हो गए।

Advertisement

ये भी पढ़ें- DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस, किसका पलड़ा है भारी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 20:34 IST