अपडेटेड 11 April 2025 at 23:24 IST
शेर आया शेर आया... पर खोदा पहाड़ तो निकली चुहिया, नवजोत सिद्धू ने रायुडू के सामने उतारी MS Dhoni की इज्जत!
CSK vs KKR: एमएस धोनी ने खुद से पहले रविचंद्रन अश्विन और इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा को बैटिंग के लिए भेजा, लेकिन उनका सारा दांव फेल हो गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

CSK vs KKR: आईपीएल 2025 के बीच जब एमएस धोनी कप्तान बने तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऋतुराज गायकवाड़ जैसे धाकड़ बल्लेबाज के बाहर होने का गम तो था, लेकिन उससे ज्यादा खुशी माही की कप्तानी में वापसी को लेकर थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले जब माही टॉस करने आए तो चेपॉक में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे। शोर इतना ज्यादा था कि रवि शास्त्री की आवाज भी सुनाई नहीं दे रही थी।
यकीन मानिए यही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में यही वो लम्हा था जब चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस खुश दिखे। इसके बाद तो मानों चेपॉक स्टेडियम में खामोशी छा गई। मैच के दौरान शायद ही कोई ऐसा पल आया होगा जब CSK के फैंस खुशी से झूमे होंगे। इस बीच स्टारस्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सरेआम एमएस धोनी की इज्जत उतार दी।
सिद्धू ने उतारी धोनी की इज्जत!
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 रन बना सकी। CSK के बल्लेबाजों ने सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के आगे घुटने टेक दिए। जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन था। धोनी ने खुद से पहले रविचंद्रन अश्विन और इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा को बैटिंग के लिए भेजा, लेकिन उनका सारा दांव फेल हो गया। आखिरकार 9वें नंबर पर वो बैटिंग करने आए लेकिन सिर्फ एक रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने। हिंदी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने CSK की पारी को शब्दों में बयां करते हुए कहा
अब इंजन सीज हो गया है। शोर सुनकर ऐसा लगा कि शेर आया-शेर आया, लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया।
रायुडू ने भी की CSK की आलोचना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू और CSK का रिश्ता अटूट माना जाता है। कई बार वो एमएस धोनी के प्रति बेशुमार प्यार दिखाने के लिए ट्रोल भी होते हैं, लेकिन KKR के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई की लचर बल्लेबाजी देख उनसे भी रहा नहीं गया। उन्होंने बल्लेबाजों की नियत पर सवाल खड़े किए।
Advertisement
IPL में पहली बार लगातार 5 हार
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। एमएस धोनी की अगुवाई में CSK ने 5 बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK लगातार 5 मैच हारी है। वहीं 17 सालों में उन्हें पहली बार अपने होम ग्राउंड पर 3 लगातार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी भी नहीं बदल सके चेन्नई की किस्मत, कोलकाता ने घर पर किया बेइज्जत! एक ही मैच में 2 शर्मनाक रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 23:24 IST