Published 15:16 IST, May 16th 2024

चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट के बाद जीत की खुशी है : नाथन एलिस

एलिस ने जीत के बाद कहा ,‘‘ हम प्रतिष्ठा के लिये खेल रहे थे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे

Follow: Google News Icon
  • share
Punjab Kings have consistently underperformed in IPL | Image: BCCI/IPL
Advertisement

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस आईपीएल के इस चुनौतीपूर्ण सत्र के बाद दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद काफी राहत महसूस कर रहे हैं । प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के बाद दस अंक लेकर नौवे स्थान पर है ।

एलिस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह विकेट अपेक्षा से धीमा था लेकिन अच्छा था । मुझे टीम के लिये खुशी है कि एक चुनौतीपूर्ण सत्र में हम यह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ।’’ रॉयल्स को नौ विकेट पर 144 रन पर रोकने के बाद पंजाब ने सात गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।

Advertisement

एलिस ने जीत के बाद कहा ,‘‘ हम प्रतिष्ठा के लिये खेल रहे थे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे । यह बेहतर प्रदर्शन था जिसमें हमने हालात के अनुकूल ढलकर गेंदबाजी में भी सुधार किया । यह मुकम्मिल प्रदर्शन रहा ।’’ इस सत्र में पहली बार खेलने वाले एलिस ने कहा ,‘‘ इस मैदान पर हमें पता नहीं था कि पहले गेंदबाजी करनी चाहिये या बल्लेबाजी । बाद में हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन हम टॉस हार गए । मैं खुश हूं कि हमने पहले गेंदबाजी की ।’’

14:57 IST, May 16th 2024