अपडेटेड 18 February 2025 at 23:38 IST

मुंबई इंडियन्स को गुजरात जाइंट्स को दी शिकस्त, लगातार 5वीं जीत के साथ MIW की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग

मैथ्यूज ने एशलेग गार्डनर (17) पर चौके से खाता खोला। उन्होंने तनुजा कंवर पर भी दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में हरलीन को कैच दे बैठीं।

Follow : Google News Icon  
WPL 2025, GG vs MI
मुंबई इंडियन्स को गुजरात जाइंट्स को दी शिकस्त, लगातार 5वीं जीत के साथ MIW की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग | Image: X

हेली मैथ्यूज की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद नैट स्किवर ब्रंट के अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां गुजरात जाइंट्स को पांच विकेट से हराकर इस टीम के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। गुजरात के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने नैट स्किवर की 39 गेंद में 11 चौकों से 57 रन की पारी की मदद से 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की।

गुजरात जाइंट्स की टीम इससे पहले मैथ्यूज (16 रन पर तीन विकेट), अमेलिया केर (22 रन पर दो विकेट) और नैट स्किवर (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई। हरलीन देओल (32 रन) गुजरात की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा सिर्फ केशवी गौतम (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियन्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 37 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की।

मैथ्यूज ने एशलेग गार्डनर (17) पर चौके से खाता खोला। उन्होंने तनुजा कंवर पर भी दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में हरलीन को कैच दे बैठीं। नैट स्किवर ने आते ही तनुजा पर चौका मारा और फिर डियांड्रा डोटिन की गेंद को भी बाउंड्री तक पहुंचाया। उन्होंने प्रिया मिश्रा पर भी दो चौके जड़े। प्रिया ने यस्तिका भाटिया (08) को लॉरा वोलवार्ट के हाथों कैच कराके मुंबई को दूसरा झटका दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ चार रन बनाने के बाद केशवी गौतम (15 रन पर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा हो गईं।

नैट स्किवर को इसके बाद अमेलिया (19) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। नैट स्किवर ने 14वें ओवर में एशलेग गार्डनर पर दो चौकों के साथ 33 गेंद में अपना अर्धशतक और टीम के रनों का शतक पूरा किया। केशवी ने हालांकि अगले ओवर में अमेलिया को पगबाधा कर दिया। मुंबई इंडियन्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। प्रिया मिश्रा (40 रन पर दो विकेट) ने नैट स्किवर को बोल्ड किया लेकिन सजीवन सजना (नाबाद 10) और जी कमालिनी (नाबाद 04) ने टीम को जीत दिला दी।

Advertisement

इससे पहले मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने पावर प्ले में 28 रन तक गुजरात जाइंट्स के चार विकेट चटकाकर इस फैसले को सही साबित किया। नैट स्किवर ब्रंट ने दूसरे ओवर ही दूसरी ही गेंद पर बेथ मूनी (01) को शॉर्ट थर्ड मैन पर संस्कृति गुप्ता के हाथों कैच कराया। सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट (04) ने शब्निम इस्माइल पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में सजीवन सजना को कैच दे बैठी।

मैथ्यूज ने डायलन हेमलता (09) को पवेलियन भेजा जबकि स्किवर ब्रंट ने एशलेग गार्डनर (10) को सजना के हाथों कैच कराके गुजरात जाइंट्स को पावर प्ले की अंतिम गेंद पर चौथा झटका दिया। डियांड्रा डोटिन (07) ने अमेलिया केर पर चौका मारा लेकिन इस स्पिनर के अगले ओवर में विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के हाथों स्टंप हो गईं जिससे गुजरात जाइंट्स का स्कोर पांच विकेट पर 43 रन हो गया। केशवी गौतम (20) ने भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता टीम की सदस्य पारुनिका सिसोदिया पर दो चौकों के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। केशवी ने शब्निम पर लॉन्ग ऑन पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन मैथ्यूज की गेंद पर विकेटकीपर यस्तिका को कैच दे बैठीं। हरलीन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अमेलिया पर दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की।

Advertisement

सिमरन शेख (03) हालांकि मैथ्यूज की गेंद पर अमेलिया को कैच दे बैठीं। हरलीन ने नैट स्किवर पर चौका मारा जबकि तनुजा कंवर (13) ने मैथ्यूज की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। तनुजा ने अमनजोत पर चौके के साथ 17वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन हरलीन इसी ओवर में मैथ्यूज को कैच देकर पवेलियन लौट गईं। हरलीन ने 31 गेंद की पारी में चार चौके मारे। अमेलिया ने अगले ओवर में तनुजा को संस्कृति के हाथों कैच कराया। सयाली सतगरे (नाबाद 13) ने अमनजोत पर दो चौके मारे लेकिन पारी की अंतिम गेंद पर प्रिया मिश्रा (02) रन आउट हो गईं।

यह भी पढ़ेंः अजहरूद्दीन के शतक से सेमीफाइनल मुकाबले में केरल ने गुजरात पर कसा शिकंजा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 23:38 IST