अपडेटेड 26 May 2023 at 14:42 IST
पथिराना के परिवार से मिले MS Dhoni, बहन की ये बात सुन झूम उठेंगे माही के फैंस
MS Dhoni meets Matheesha Pathirana Family: 'मेरा भाई सुरक्षित हाथों में है।' धोनी से मिलकर खुश हुईं मथीशा पथिराना की बहन। दिल जीत रहा उनका बयान।
- खेल समाचार
- 2 min read

MS Dhoni meets Matheesha Pathirana Family: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर है। रविवार, 28 मई को होने वाले फाइनल मैच से पहले CSK के कप्तान एमएस धोनी ने टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद श्रीलंकन खिलाड़ी की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर माही के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दिल जीतने वाली बात कही है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में 4 बार बार खिताब जीत चुकी है। धोनी की टीम का मकसद 5वीं बार चैंपियन बनकर मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होगी। फाइनल मैच से पहले माही ने थोड़ा वक्त निकाला और इस सीजन CSK की सफलता में मुख्य भूमिका निभाने वाले पेसर मथीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की।
पथिराना के परिवार से मिले MS Dhoni
'जूनियर मलिंगा' के नाम से लोकप्रिय हो रहे श्रीलंकन स्टार पथिराना पिछले सीजन सिर्फ 2 मुकाबला खेले थे, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से CSK को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 20 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक खेले गए 11 मैचों में 19.24 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं।
28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच से पहले एमएस धोनी ने पथिराना के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद श्रीलंकन खिलाड़ी की बहन ने माही की तारीफ में बड़ी बात बोल दी।
Advertisement
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है जब थला ने कहा "आपको मतीशा के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ है।''
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में हराकर आईपीएल इतिहास में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आज मुंबई इंडियंस और GT के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जाएगा। आज का मैच जीतने वाली टीम CSK के साथ फाइनल में भिड़ेगी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 May 2023 at 14:42 IST