अपडेटेड 20 May 2024 at 09:18 IST
RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने आए थे धोनी? फिर हुआ ये और... पूर्व कप्तान के 'सच' पर मचा बवाल
MS Dhoni Handshake Controversy: RCB बनाम CSK मैच के बाद एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताई इसके पीछे की वजह।
- खेल समाचार
- 3 min read

MS Dhoni Hand Shake Controversy: आईपीएल 2024 में 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में RCB की टीम CSK पर भारी पड़ी और प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। हालांकि, धमाकेदार मैच के बाद एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर सब हैरान हैं।
RCB से ये मुकाबला हारकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। शायद ये आईपीएल में महान खिलाड़ी एमएस धोनी का आखिरी मैच हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मैच हारने के बाद माही थोड़े भावुक दिखे। इसके बाद वो मैदान पर गए लेकिन RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से पहले ही ड्रेसिंग रूम में लौट गए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है क्योंकि अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में धोनी ने शायद ही पहले ऐसा किया होगा।
धोनी ने इस वजह से नहीं मिलाया हाथ?
अब इस मामले पर रिएक्शन देते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो कहा है उसके बाद विवाद और बढ़ गया है। क्रिकबज पर बातचीत के दौरान उन्होंने RCB के खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगाई है।
माइकल वॉन ने कहा, हमें नहीं पता लेकिन हो सकता है ये एमएस धोनी का अंतिम मैच हो। आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मनाने में इतना डूब गए कि वो क्रिकेट की परंपरा भूल गए। मैच के बाद आपको पहले विपक्षी टीम से हाथ मिलाना चाहिए था, उसके बाद जितना जश्न मनाना है मनाए। धोनी एक आइकॉनिक खिलाड़ी हैं। RCB के खिलाड़ी कल सुबह जब उठेंगे तब उन्हें अफसोस होगा कि अरे हो सकता है ये धोनी का आखिरी मैच हो और हमने उनसे हाथ तक नहीं मिलाया।
इसी टॉपिक पर बातचीत करते हुए कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि क्रिकेट की सबसे खूबसूरत बात यही होती है। आप मैदान पर एक दूसरे से चाहे जितना लड़ें, लेकिन मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते हैं। वर्ल्ड कप फाइनल भी क्यों ना हो, पहले हाथ मिलाते हैं और फिर जश्न मनाते हैं।
Advertisement
आपको बता दें कि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि एमएस धोनी ने RCB के खिलाड़ियों से क्यों हाथ नहीं मिलाया, लेकिन अगर माइकल वॉन की बात सच साबित होती है तो प्लेऑफ में एंट्री लेने वाली RCB टीम की जमकर आलोचना होगी। विराट कोहली की टीम का अगला मैच 22 मई को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से होगा।
इसे भी पढ़ें: IPL 2024 Playoffs का रास्ता साफ, एलिमिनेटर में इस टीम से भिड़ेगी RCB, देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 09:18 IST