अपडेटेड 3 April 2025 at 08:45 IST
Mohammed Siraj: RCB के खिलाफ उगली आग, फिर इमोशनल हो गए मोहम्मद सिराज, कहा- 'जिस टीम के लिए 7 साल...'
RCB vs GT: मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। लगातार दो मैच जीतकर RCB की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहुंची, लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर आग उगली, लेकिन इस बार उनका ये प्रदर्शन RCB के लिए नहीं, बल्कि उनके खिलाफ था। सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये मैच मोहम्मद सिराज के लिए आसान नहीं था। जिस टीम के लिए वो 7 साल तक खेले अब उन्हीं के खिलाफ खेलना था। उनके चेहरे पर वो दर्द दिखा भी जब वो विराट कोहली को गेंद डालने से पहले रुक गए। उस समय उनकी आंखें नम थी। सिराज ने अपने आप को संभाला और फिर RCB की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। RCB बनाम GT मैच के बाद स्टार गेंदबाज ने भावुक बयान दिया।
मोहम्मद सिराज का भावुक बयान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने RCB के आक्रामक ओपनर फिलिप सॉल्ट, देवदत्त देवदत्त पडिक्कल और लियम लिविंगस्टोन को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दिलचस्प बात ये है कि सिराज ने 7 सालों तक RCB के लिए खेला, लेकिन बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वो इस तरह का प्रदर्शन कभी नहीं कर सके थे। अब जर्सी बदली तो उनका तेवर भी बदला और कहीं ना कहीं उन्होंने गेंद से पुरानी फ्रेंचाइजी को जवाब दिया कि उनमें अभी बहुत जान बाकी है।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए मोहम्मद सिराज थोड़े भावुक दिखे। उन्होंने कहा, ''मैं थोड़ा भावुक हो गया था। मैं 7 साल तक यहां रहा, मैंने लाल से नीली जर्सी बदली और मैं भावुक हो गया, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक हो गया।''
Advertisement
RCB के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। अवॉर्ड लेने के दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं रोनाल्डो का प्रशंसक हूं और इसलिए विकेट लेने के बाद उन्हीं के अंदाज में जश्न मनाता हूं। जब मुझे गुजरात टाइटंस ने चुना तो तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने (नेहरा) मुझसे कहा कि अपनी गेंदबाजी का लुत्फ़ उठाओ और इशु (इशांत) भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।
इसे भी पढ़ें: हम पास हैं फिर भी कितनी है दूरियां... कोहली को गेंद करने से पहले सिराज की आंखों में आंसू, भावुक कर देगा VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 08:45 IST