अपडेटेड 12 April 2025 at 15:41 IST
Pakistan: रिजवान बन गए पाकिस्तानी टीम के फूफा... PAK टीम में नूरा कुश्ती के बीच PCB को दे डाली बड़ी धमकी
पाकिस्तान टीम और बोर्ड के बीच का बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धमकी दे डाली है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Pakistan Cricket Team, Mohammed Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड के बीच का बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan Cricket Board) को धमकी दे डाली है। रिजवान का कहना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाबर आजम और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।
साथ ही साथ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये धमकी भी दे डाली है कि उन्हें और पावर दी जाए नहीं तो वे टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि मोहम्मद रिजवान तो पाकिस्तान टीम के कप्तान है और उनके पास फैसले लेने की ताकत है तो फिर उन्हें और ताकत की क्या जरूरत है? आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई पाकिस्तान
आपको याद दिलाते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी और पाकिस्तान ही वो टीम थी जो ग्रुप स्टेज में एक भी मुकाबला न जीतने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों में से एक थी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन देखकर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टी20 कप्तानी से हटा दिया गया। साथ ही बाबर आजम को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
न्यूजीलैंड ने की पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती
इसके बाद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जिसमें सलमान आगा ने पाक की कप्तानी संभाली। लेकिन पाकिस्तान के लिए रिजल्ट कुछ खास नहीं बदला। इस सीरीज में पाक टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से कीवियों ने पाक को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और पाकिस्तान को दुनिया के सामने एक बार फिर बेइज्जत होना पड़ा।
Advertisement
मोहम्मद रिजवान पीसीबी से हैं खफा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिजवान से कप्तानी और बाबर आजम के साथ किए गए व्यवहार से वे काफी खफा हैं। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यह दोनों पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से मिलने वाले हैं। इस दौरान वह टी20 फॉर्मेट में चयन को लेकर भी बात करेंगे। इसके अलावा वनडे में बतौर कप्तान वह अधिक पावर चाहते हैं।
कप्तानी छोड़ सकते हैं मोहम्मद रिजवान
PCB के सूत्रों के मुताबिक रिजवान मैच की प्लेइंग 11 के सिलेक्शन में और ज्यादा अधिकार मांग रहे हैं। ऐसा न होने की सूरत में वे वनडे की कप्तानी से भी इस्तीफा दे देंगे। पीसीबी सूत्रों ने ये भी पुष्टि की है कि रिजवान ने सिलेक्शन को लेकर अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद से भी बहस की थी। रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में 5 रेगुलर गेंदबाज चाहते थे।
Advertisement
आकिब जावेद का कटने वाला है पत्ता
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के लिए नया हेड कोच तलाश रही है। आकिब जावेद को भी बता दिया गया है कि उनकी जगह विदेशी कोच लाया जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान के खिलाड़ी PSL खेलने वाले हैं। ये टूर्नामेंट 18 मई तक चलेगा, इसके बाद बांग्लादेश की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 21:33 IST