अपडेटेड 30 April 2025 at 17:45 IST
ऐसी भी क्या लालच... अंपायर ने दिया OUT फिर भी गेंदबाजी टीम ने लिया रिव्यू, DC vs KKR मैच में तो गजब हो गया
DC vs KKR: मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट गिरे, 4 बार रिव्यू लिया गया, लेकिन फिर भी वो हैट्रिक नहीं ले सके।
- खेल समाचार
- 3 min read

DC vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने डीसी को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। DC बनाम KKR मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुई। आमतौर पर जब अंपायर आउट देते हैं तो बल्लेबाज DRS की मांग करता है, लेकिन यहां मामला उल्टा है।
ये मजेदार घटना KKR की बैटिंग पारी के आखिरी ओवर में हुई। मिचेल स्टार्क ने तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर सनसनी मचाई। वो हैट्रिक पर थे, 5वीं गेंद पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आउट हुआ, लेकिन स्टार्क हैट्रिक नहीं ले सके। ये सबकुछ कैसे हुआ? आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
हैट्रिक के लिए तरसे मिचेल स्टार्क
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली लेकिन उनके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अपने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए। स्टार्क के आखिरी ओवर में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पॉवेल को पवेलियन की राह दिखाई। अगली गेंद पर अनुकूल रॉय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के शिकार बने। मिचेल स्टार्क हैट्रिक पर थे। 5वीं गेंद पर हर्षित राणा स्ट्राइक पर थे।
मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंद डाली और KKR के बल्लेबाज हर्षित राणा पूरी तरह चकमा खा गए। गेंद विकेट कीपर के पास गई। नॉन स्ट्राइक पर खड़े आंद्रे रसेल ने सिंगल के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वो रन आउट हो गए। जश्न मनाने की जगह मिचेल स्टार्क कैच आउट की अपील करने लगे। हैट्रिक की लालच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को DRS लेने के लिए मना भी लिया, लेकिन रीप्ले देखकर उन्हें मायूसी हाथ लगी। पता चला कि हर्षित के बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ था। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन विकेट तो मिली, लेकिन मिचेल स्टार्क की हैट्रिक लेने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी।
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 रन से जीता मैच
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन बना सकी और ये मुकाबला 14 रन से हार गई। प्लेऑफ के करीब आकर दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो मैच हार चुकी है। अक्षर पटेल की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं। 6 में जीत मिली है, 4 में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए DC को बाकी बचे 4 मैचों में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे।
इसे भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा ये तो देख लिया, लेकिन असली कहानी तो उसके बाद शुरू हुई; नया VIDEO आया सामने
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 17:45 IST