अपडेटेड 14 April 2024 at 16:48 IST
MI के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से तूफानी गेंदबाज हो सकता है बाहर
MI vs CSK: चेन्ई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका। टीम का स्टार गेंदबाज चोट के चलते हो सकते हैं बाहर।
- खेल समाचार
- 2 min read

MI vs CSK: आईपीएल 2024 का महामुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 14 अप्रैल को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम का स्टार गेंदबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकता है।
'एल क्लासिको' मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होंगी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके स्टार गेंदबाज मथीशा पाथिराना का खेल से चूकना बड़े झटके के समान है।
मथिशा पथिराना मुंबई के खिलाफ मुकाबले से हो सकते हैं बाहर
मैच से पहले प्रेस कॉन्फेंस में टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मथिशा पाथिराना की चोट पर बातचीत की। उन्होंने कहा,” पाथिराना की चोट ज्यादा गहरी तो नहीं है। लेकिन हम उम्मीद कर रहे है कि कल नहीं तो आने वाले मैचों में आप उन्हें खेलते देखेंगे। हम मैच में उनकी इंपोर्टेंस जानते हैं। लेकिन हमें ये पता है कि वह अभी 100 परसेंट अपने फॉर्म में हैं।” बता दें कि अगर पाथिराना मुंबई के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।
सीएसके तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर, मुंबई भी लय पकड़ रहा है। लगातार तीन हार के बाद दो मैच जीतकर टीम सातवें स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराया था। दोनों टीमों के बीच 36 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सीएसके ने 16 मैचों में जीत हासिल की और एमआई ने 20 मैच अपने नाम किए।
Advertisement
सीएसके के लिए अहम गेंदबाज हैं पथिराना
पाथिराना का चोटिल होना सीएसके के लिए एक बड़ा झटका है। पिछले साल उन्होंने 19 विकेट लिए थे सीएसके को चैंपियन बनाने में मदद की थी। जब 6 मई 2023 को सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरी थी तो पाथिराना ने वहां 3 विकेट लेकर सिर्फ 15 रन देकर तबाही मचाई थी। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
मुंबई के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 16:48 IST