अपडेटेड 7 May 2024 at 19:32 IST
IPL: सूर्यकुमार यावद की सेंचुरी देख गदगद हुए कैप्टन हार्दिक, बोले- अविश्वसनीय, हम खुशनसीब हैं कि...
IPL 2024: कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की काफी तारीफ की। सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya Appreciate Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की। जीत के बाद से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट और खुश दिखाई दिए।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की काफी तारीफ की। सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। सूर्या ने 51 गेंदों पर 102 रन बनाए। यूर्यकुमार यादव की ये मुंबी इंडियंस के लिए दूसरी सेंचुरी रही। हार्दिक पांड्या ने सूर्या की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि वे हमारी टीम में हैं।
सूर्या के नाबाद शतक से खुश हुए हार्दिक
मुंबई इंडियंस की शानदार जीत पर कप्तान हार्दिक पांड्या गदगद हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक पर हार्दिक ने कहा कि वे अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हैं। पांड्या ने कहा,
'सूर्यकुमार अविश्वसनीय थे। रन बनाने से ज्यादा वह गेंदबाजों पर इतना दबाव बनाते हैं कि दूसरे बल्लेबाजों को भी ढीली गेंदें मिल जाती हैं। भाग्यशाली हूं कि वह मेरी टीम में है। उम्मीद है ऐसी कई और पारियां देखने को मिलेंगी।'
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के बीच हुई पार्टनरशिप मुंबई इंडियंस लिए IPL में चौथे विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी। इसके साथ ही IPL में मुंबई के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। 2013 के बाद यह मुंबई के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।
Advertisement
प्लेऑफ की संभावना पर क्या बोले हार्दिक?
प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं के बारे में पूछने पर पांड्या कहते हैं कि,
'मुझे नहीं पता कि हमें किस गणितीय स्थिति से गुजरना होगा, लेकिन हम आज जिस तरह से खेले उससे खुश हूं। 15-20 रन एक्स्ट्रा दिए, लेकिन बैटिंग शानदार रही। मुझे अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना पसंद है और देखता हूं कि पिच कैसी है। पीयूष ने जो विकेट लिए, वे लोग मैच छीन सकते थे।'
यह भी पढ़ें- मान नहीं रहे हर्षित राणा! भारी जुर्माना के बाद BCCI को दिया ये ताना, कोच भी रह गए दंग - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 May 2024 at 19:29 IST