अपडेटेड 23 May 2024 at 18:22 IST

मैक्सवेल ने पीटा दरवाजा, कार्तिक-कोहली ने सुनाया दिल का हाल; देखें RCB ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ?

RR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। जिसके साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2024 से सफर खत्म हो गया। हार के बाद कैसा रहा RCB ड्रेसिंग रूम का हाल

Follow : Google News Icon  
RCB
RCB's Kohli and Maxwell | Image: X/RCB

RCB Dressing Room Video: आईपीएल 2024 में आरसीबी की हार के बाद से टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी गमगीन था। जहां मैक्सवेल ड्रेसिंग रूम का दरवाजा गुस्से से पीटते नजर आए तो वहीं आरसीबी के कप्तान से लेकर दिनेश कार्तिक तक सभी खिलाड़ी के चेहरे उतरे हुए नजर आए।

प्लेऑफ मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। जिसके साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2024 से सफर खत्म हो गया। हार के बाद कैसा रहा RCB ड्रेसिंग रूम का हाल आइए जानते हैं-

आरसीबी हार के गम को भुला नही पा रही 

लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री करने वाली आरसीबी टीम के खिलाड़ी प्लेऑफ की हार के गम को भुला नहीं पा रहे। 17 साल से आरसीबी के खिलाड़ी जो सपना देख रहे हैं उनका सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। आरसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर एक तीन मिनट का वीडियो शेयर किया गया जिसमें हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का हाल दिखाया गया। टीम के ऑलराउंडर मैक्सवेल दरवाजे पर अपना हाथ पीटते नजर आए तो वहीं विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने दिल का हाल सुनाया।

Glenn Maxwell: X

ये सीजन RCB के लिए बेहद यादगार रहा क्योंकि वे अपने पहले आठ मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ सीजन से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन उन्होंने लीग के दूसरे हाफ में शानदार कमबैक करते हुए छह मैच बड़े अंतर से और लगातार जीते। प्लेऑफ में आरआर से हार के बाद ट्रॉफी के लिए टीम का 17 साल पुराना इंतजार जारी है। इस सीजन में टीम के प्रदर्शन ने उन्हें प्रशंसकों, विशेषज्ञों और खिलाड़ियों से समान रूप से काफी प्रशंसा दिलाई है।

Advertisement

कोहली, फाफ और डीके ने किया फैंस का शुक्रिया 

विराट, फाफ और डीके ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, क्योंकि वे हर बार की तरह हर परिस्थिति में टीम के साथ खड़े थे। विराट इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पहला हाफ बहुत बुरा था, लेकिन दूसरे हाफ में हम अपनी आत्म सम्मान के लिए खेले। विराट कोहली ने आगे कहा कि, "जिस तरह से हमने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया। उस चीज को मैं हमेशा याद रखूंगा। सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया और मेहनत की। इसके लिए हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिए। हम उसी तरह खेले, जिस तरह हमें खेलना चाहिए था।"

इसी वीडियो में दिनेश कार्तिक आगे कहते हैं, "6 मैच लगातार जीतकर लगा कि वाह ये सीजन हमारा हो सकता है। खेलों में कोई परीकथा जैसा अंत नहीं होता। हमेशा एक दिन कठिन होता है और वह आज का दिन था।" फाफ डुप्लेसिस ने माना है कि हमने 15 रन कम बनाए, अन्यथा मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 18:15 IST