अपडेटेड 24 April 2024 at 07:50 IST
मार्कस स्टोइनिस को यूं ही नहीं कहते 'The Hulk', धोनी ने तो चल दी थी चाल, फिर ऐसे छीनी जबड़े से जीत
CSK vs LSG: CSK के खिलाफ शानदार पारी खेलकर मार्कस स्टोइनिस ने बता दिया कि उन्हें क्यों 'द हल्क' कहा जाता है। धाकड़ ऑलराउंडर ने 63 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली
- खेल समाचार
- 2 min read

CSK vs LSG: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में मार्कस स्टोइनिस की अद्भुत पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर स्टोइनिस ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा और अंतिम तक लड़ाई कर CSK के जबड़े से जीत छीन ली। केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG ने इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 213 रनों का पहाड़ खड़ा किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 108 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी पर मार्कस स्टोइनिस का शतक भारी पड़ गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में 5वीं जीत हासिल की और अब वो पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं।
स्टोइनिस के आगे धोनी का प्लान फेल!
CSK के खिलाफ शानदार पारी खेलकर मार्कस स्टोइनिस ने बता दिया कि उन्हें क्यों 'द हल्क' कहा जाता है। धाकड़ ऑलराउंडर ने 63 गेंदों पर 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 आसमानी छक्के जड़कर महफिल लूट ली।
लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी 24 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत थी। ओस के कारण बॉल गीली हो गई थी। एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ की तरफ इशारा कर गेंद बदलवाने को कहा। अंपायर ने बात मानी लेकिन केएल राहुल इस फैसले से खुश नहीं हुए। इसके बाद धोनी ने चालाकी दिखाते हुए बाउंड्री लाइन पर खड़े खिलाड़ियों से कहा कि थ्रो करते वक्त गेंद को सीधे उनके दस्ताने में फेंके, मैदान पर हिट नहीं करें।
Advertisement
हालांकि, एमएस धोनी के इस प्लान को मार्कस स्टोइनिस ने फ्लॉप कर दिया और आखिरी दो ओवर में CSK के दो स्टार तेज गेंदबाज पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान की जमकर धुनाई की। आखिरी ओवर में LSG को 17 रनों की जरूरत थी। स्टॉइनिस ने पहली गेंद पर छक्का और फिर लगातार 3 चौके जड़कर सनसनी मचा दी। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 April 2024 at 07:50 IST