अपडेटेड 9 May 2024 at 02:10 IST
IPL 2024: 'वो अवास्तविक बल्लेबाजी कर रहे थे', SRH के धमाके से हिले LSG के कप्तान KL RAHUL
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत शानदार जीत हासिल की है। इस बड़ी हार के बाद केएल राहुल स्तब्ध हो गए।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए IPL मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि LSG के कप्तान केएल राहुल के होश उड़ा दिए।
मेहमान टीम लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पूरे 20 ओवर में 165 रन बनाए, वहीं हैदराबाद ने हेड और अभिषेक की तूफानी पारियों के दम पर महज 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 167 रन बना दिए और 10 विकेट से मैच जीत लिया।
'हेड-अभिषेक ने की अवास्तविक बल्लेबाजी'
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाजों को सेट होने का मौका ही नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और उनकी वाट लगा दी और अंत तक विस्फोट जारी रखा। इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा-
Advertisement
मेरे पास इस तरह की बल्लेबाजी के लिए कोई शब्द नहीं हैं। हमने टीवी पर उनके ऐसे मैच देखे थे लेकिन आज सामने से देखने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसके बारे में क्या कहा जाए। ऐसा लग रहा था कि उनका हर शॉट बल्ले के बीच में लग रहा है। ये अवास्तविक बल्लेबाजी थी। उन्होंने हमें मौका ही नहीं दिया कि हम देख सकें कि पिच कैसा बिहेव कर रही है, हालांकि मुझे नहीं लगता कि दूसरी के दौरान पिच ज्यादा बदली थी।
प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची SRH
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में फेरबदल हुआ है। पैट कमिंस की अगुवाई SRH 2 महत्वपूर्ण अंकों के साथ CSK को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गई है। SRH के अब 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं, जबकि लखनऊ छठे नंबर पर ही बरकरार है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 23:51 IST