अपडेटेड 16 April 2024 at 18:07 IST

RCB के बॉलर्स जैसी धुनाई क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुई होगी... भड़के श्रीकांत ने कह दी बड़ी बात

आरसीबी के बॉलिंग लाइनअप को देखकर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने आरसीबी गेंदबाजों की क्लास लगाई है। SRH ने RCB को 25 रनों से हराया।

Follow : Google News Icon  
Kris Srikkanth and Virat Kohli
Kris Srikkanth and Virat Kohli | Image: Insta/Srikkanth/X

IPL 2024: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आरसीबी की कुटाई करते-करते आईपीएल के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना डाले। आरसीबी के बॉलिंग लाइनअप को देखकर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने आरसीबी गेंदबाजों की क्लास लगाई है।

श्रीकांत ने आरसीबी गेंदबाजों की लगाई क्लास

आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली सबसे महंगे रहे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 68 रन दिए। उन्हें एक विकेट मिला। विजयकुमार वैशाख (64), लॉकी फॉर्ग्यूसन (52) और यश दयाल की भी जमकर कुटाई हुई। श्रीकांत का कहना है कि अगर विराट कोहली ने चार ओवर डाले होत तो वह भी इतने रन खर्च नहीं करते।  

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

Advertisement

"रीस टॉप्ली की कुटाई हो रही है। लॉकी फॉर्ग्यूसन रन लुटा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कोलकाता से लेकर बेंगलुरु तक ट्रेवल किया है। विल जैक्स उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। बेहतर होगा कि वे 11 बल्लेबाजों को खिलाएं। फाफ डुप्लेसी को  2 ओवर गेंदबाजी करने के लिए कहें। कैमरून ग्रीन को 4 ओवर दीजिए। मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली ने 4 ओवर डाले होते तो उनकी भी इतनी पिटाई नहीं होती। कोहली डिसेंट बॉलर हैं।''

बता दें कि आरसीबी का बॉलिंग अटैक मौजूदा सीजन में काफी कमजोर साबित हुआ है। टीम सात मैचों में से 6 गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। कोहली कप्तान फाफ डुप्लेसी (28 गेंदों में 62) के संग पहले विकेट के लिए 80 रन की दमदार साझेदारी की। श्रीकांत ने कहा,

''एक वक्त पर आकर मुझे विराट कोहली के लिए बहुत बुरा लगा, जो सिर्फ गेंदों को स्टेडियम से बाहर उड़ते हुए देख रहे थे। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो वह गुस्से में थे। हेड ने आरसीबी के गेंदबाजों को कूटा और फिर हेनरिक क्लासेन ने धुनाई की। लेकिन अब्दुल समद की पारी ताबूत में आखिरी कील थी।"

पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि आरसीबी मैनेजमेंट ने बिना प्लान के ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदा, जिसकी वजह से यह दिन देखने पड़ रहे हैं। श्रीकांत ने मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने भी नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, ''सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर दिया गया। उन्होंने कैमरून ग्रीन को ड्रॉप कर दिया, जिन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को ड्रॉफ किया, जिन्हें 11.5 करोड़ रुपये में लिया था। आरसीबी और उनकी स्काउटिंग टीम को सलाम। मैं खिलाड़ियों को दोष नहीं देता। मैं बिना किसी प्लान के ऑक्शन में उतरने सिर्फ टीम मैनेजमेंट को दोषी ठहराऊंगा।" 

Advertisement

यह भी पढ़ें- लंगड़ा रहे थे धोनी, दोस्त रैना ने बढ़ाया हाथ और फिर... पूर्व क्रिकेटर ने बताई माही की दिल की बात - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 18:04 IST