अपडेटेड 3 January 2026 at 14:36 IST
IPL 2026 : KKR ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज, अब 9.20 करोड़ का क्या होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने BCCI के निर्देश पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आगामी IPL सीजन से पहले टीम से रिलीज कर दिया है। BCCI अब KKR को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी देगा करेगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आगामी सीजन से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर लिया गया है। KKR ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिलीज की प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों के अनुसार की गई है।
KKR की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि BCCI/IPL ने टीम को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया था। यह कदम आगामी IPL सीजन की तैयारी के मद्देनजर उठाया गया है। टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय BCCI के क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल इन इंडिया के निर्देशों पर आधारित है।
9.20 करोड़ का क्या होगा?
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वे अपनी कटर गेंदों और डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। IPL निलामी में KKR ने उन्हें 9.20 करोड़ की महंगी कीमत पर खरीदा था। अब मुस्तफिजुर रहमान मिलने वाले 9.20 करोड़ रुपये KKR के खाते में वापस आ जाएंगे। KKR ने बयान में बताया कि BCCI, IPL नियमों के तहत KKR को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी उपलब्ध कराएगा।
विवाद क्या है?
यह विवाद राजनीतिक और सामाजिक कारणों से शुरू हुआ। बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों और हिंसा की खबरें आई हैं। कई लोगों का मानना है कि ऐसे समय में बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL में खेलने देना ठीक नहीं है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने KKR के मालिक शाहरुख खान से मुस्तफिजुर को टीम से हटाने की मांग की थी। BJP नेताओं ने भी इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, फिर यहां खिलाड़ियों को मौका देना गलत है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 14:36 IST