अपडेटेड 23 April 2024 at 20:32 IST

T20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पक्की? केएल राहुल ने कंगारु की तरह लगाई छलांग, पकड़ा IPL का बेस्ट कैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मैच के पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे का एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नही होगा।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul Catch
KL Rahul Catch | Image: X/ JioCinema (Screengrab)

KL Rahul Best Catch of IPL 2024: आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबर स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मैच के पहले ही ओवर में एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नही होगा। केएल राहुल के इस शानदार कैच की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हो गए।

केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच 

मैच के पहले ही ओवर में केएल राहुल ने इस हैरतअंगेज कैच को पकड़ सभी आलोचकों की बोली बंद कर दी। पहले ओवर की आखिरी बॉल मैट हेनरी ने पांचवें स्टंप पर फुल गेंद फेंकी थी, जो टप्पे के बाद बाहर की तरफ निकल गई। अजिंक्य रहाणे ने इस गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर कीपर के दाहिने तरफ चली गई। केएल राहुल ने चीते की अंदाज में डाइव लगाते हुए इस कैच को एक हाथ से लपक लिया। अजिंक्य रहाणे सिर्फ एक रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

KL Rahul Catch

केएल राहुल की मौजूदा आईपीएल फॉर्म को देखकर आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमके टीम में आने की संभावना कम ही मानी जी रही थी। केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के अलावा केएल राहुल इस टूर्नामेंट में कुछ खास नही कर पाए। केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। ऐसे में टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें आईपीएल 2024 में ऐसे ही बेहतरीन कैच और शानदार पारियां खेलनी होंगी।

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते 9 ओवर के खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ दिया है और फिलहाल क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ खेल रहे हैं।  

यह भी पढ़ें- CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 20:32 IST