अपडेटेड 24 March 2024 at 11:45 IST

KKR vs SRH मैच के आखिरी ओवर में बवाल! क्लासेन को आउट कर आपा खो बैठे राणा जी, फिर जो हुआ...

IPL 2024 के तीसरे मुकाबले में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हर्षित राणा और हेनरिक क्लासेन के बीच बहसबाजी देखने को मिली।

Follow : Google News Icon  
Harshit Rana and Heinrich Klaasen
Harshit Rana and Heinrich Klaasen | Image: IPLT20.com and X

IPL 2024: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने पहाड़ सा स्कोर बनाते हुए हैदराबाद के सामने 209 रनों का टारगेट रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस टारगेट को देखरप हार नही मानी और शानदार शॉट्स खेलते हुए टीम का स्कोर 204 रनों तक पहुंचा दिया।

केकेआर ने ये मुकाबला 4 रनों से अपने नाम किया। मैच के दौरान केकेआर के हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। मैच के दौरान हर्षित राणा की पहले मयंक अग्रवाल के साथ गहमागहमी हुई उसके बाद हेनरिक क्लासेन के साथ बवाल इतना बड़ गया कि कप्तान को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

हर्षित की क्लासेन के साथ हुई बहसबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर हर्षित राणा डाल रहे थे। एसआरएच को मैच जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर स्ट्राइक पर हेनरिक क्लासेन थे, जिन्होंने शानदार छक्का लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। तीसरी बॉल पर शाहबाज अहमद आउट हो गए। वहीं चौथी बॉल पर मार्को यानसन ने सिंगल लेकर हेनरिक क्लासेन को स्ट्राइक दी।

इस बॉल पर क्लासेन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद 30 यार्ड सर्कल के दायरे के पास ही खड़ी हो गई। सुयष शर्मा ने क्लासेन का गजब कैच पकड़ा। वहीं साउथ अफ्रीकी प्लेयर को आउट करने के बाद हर्षित ने काफी एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया, जो क्लासेन को बिल्कुल पसंद नहीं आया। साउथ अफ्रीकी प्लेयर ने हर्षित को कुछ बोला और उनके पास जाने लगा। लेकिन बीच बचाव करने केकेआर के कप्तान आ गए और उन्होंने हेनरिक क्लासेन को रोका। क्लासेन ने 29 गेंद में तूफानी अंदाज में 63 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के शामिल थे।

Advertisement

BCCI ने हर्षित राणा पर ठोका जुर्माना

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा पर 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का कुल 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'

प्रेस रिलीज के अनुसार राणा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार आचार संहिता का उल्लंघन किया। पहली हरकत के चलते उनपर 10 प्रतिशत तो दूसरी बार के लिए 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। बता दें, मयंक अग्रवाल के बाद उन्होंने आखिरी ओवर में हेनरिक क्लासेन को भी सैंड-ऑफ दिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें- मयंक को फ्लाइंग किस देकर बुरे फंसे हर्षित राणा, KKR को मैच जिताने वाले गेंदबाज को मिली बड़ी सजा - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 11:45 IST