अपडेटेड 3 April 2025 at 23:08 IST

KKR vs SRH: कोलकाता में आया वेंकटेश-वैभव-वरुण का 'चक्रवात', केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से रौंदा

केकेआर ने एसआरएच को 80 रनों से हराया। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार 60 रनों की पारी खेली तो वहीं वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए।

Follow : Google News Icon  
KKR vs SRH: Kolkata knight riders beat sunrisers hyderbad by 80 runs
KKR vs SRH: Kolkata knight riders beat sunrisers hyderbad by 80 runs | Image: AP Photo

IPL 2025, KKR vs SRH: आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ीं। जिसमें वेंकटेश-वैभव-वरुण का ऐसा चक्रवात देखने को मिला जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कहीं दूर जा गिरी।

केकेआर ने एसआरएच को 80 रनों से हराया। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार 60 रनों की पारी खेली तो वहीं वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए। रनों के हिसाब से आईपीएल में ये सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी हार रही। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

बात करें मुकाबले की तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ा। अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी ओर केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए।

कोलकाता की पारी का हाल

रिंकू का बल्ला सनराइजर्स के खिलाफ कुछ रंग में दिखा। उन्होंने भले कोई अर्द्धशतक नहीं जड़ा लेकिन 17 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी ने टीम को मजबूती  जरूर दिलाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। क्विंटन डी कॉक 1 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने तो सुनील नरेन 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों आउट हुए। कप्तान रहाणे ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की शमी, कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिंदु मेंडिस ने 1-1 विकेट चटकाए।

Advertisement

हैदराबाद की खराब शुरुआत

201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेविस हेड 4 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बनते हैं। 9 रन के स्कोर पर हैदराबाद को दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगता है। ईशान किशन भी 2 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बनते हैं।

सनराइजर्स को चौथा झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगता है। नीतीश 19 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बनते हैं। अभी तक हैदराबाद महज 44 रन ही बना पाई है। 66 रन के स्कोर पर SRH को पांचवां झटका कामिंदु मेंडिस के रूप में लगता है। मेंडिस 27 रन बनाकर आउट होते हैं। हेनरिक क्लासेन ने SRH की पारी को बहुत देर तक अकेले दम पर संभाले भी रखा पर 112 रन के स्कोर पर वो भी वैभव अरोड़ा का शिकार बन जाते हैं। 

Advertisement

क्लासेन के आउट होने के बाद से हैदराबाद की रही सही उम्मीद पैट कमिंस ने खत्म कर दी जब वे 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा 6 रन, हर्षल पटेल 3, सिमरजीत सिंह 0 रन बनाकर आउट होते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी पारी 16.4 ओवर में 120 रनों पर सिमट जाती है। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी और इस बार भी केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया है। 

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में आया वेंकटेश, रघुवंशी और रिंकू का तूफान

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 22:57 IST