अपडेटेड 16 April 2024 at 18:39 IST

KKR vs RR: टेबल टॉपर्स की सुपर भिड़ंत, राजस्थान-कोलकाता मुकाबले से पहले जानें मैच की सारी डिटेल्स

KKR vs RR: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

Follow : Google News Icon  
KKR vs RR Get to know All details
KKR vs RR Get to know All details | Image: BCCI

KKR vs RR: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 में से 5 मुकाबले खेलकर 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 5 में से 4 मुकाबलों में जीत और 8 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर हैं। मुकाबले से पहले जानें कोलकाता और राजस्थान में से किस टीम का पलड़ा भारी है और क्या हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2024 में राजस्थान ने अब तक छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और सिर्फ गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कोलकाता की टीम पांच में से चार मुकाबले जीत चुकी है और सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता और राजस्थान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। इसमें से केकेआर ने 14 और राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। यानी दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। फैंस इस मैच में भी यही उम्मीद कर रहे होंगे।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट सब: वेंकटेश अय्यर]

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट सब: डोनोवन फरेरा/केशव महाराज]

ईडन गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगा फायदा?

पिच से किसे मिलेगा फायदा कोलकाता की पिच ईडन गार्डन की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। यहां बल्लेबाजों ने हमेशा बड़े स्कोर बनाए हैं। बल्लेबाजों के अलावा इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी सी मदद है। वहीं स्पिनर्स यहां अक्सर फ्लॉप साबित होते रहे हैं। राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में एक बार फिर से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ईडन गार्डन में अब तक 84 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। उनमें से 50 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में टॉस इस मुकाबले में अहम साबित होगा।

Advertisement

कोलकाता और राजस्थान मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम

मैच के दौरान मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर रिपोर्ट के अनुसार 16 अप्रैल यानी कि मंगलवार को कोलकाता में काफी गर्मी रहने की उम्मीद है। दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी जो मैच के समय शाम को 29 डिग्री तक गिरने की संभावना है। आद्रता शाम 7:00 बजे 68% से बढ़कर रात 11:00 बजे 88% हो जाएगी। बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। ऐसे में क्रिकेट फैंस पूरे मैच का आनंद उठा सकेंगे।

RCB के बॉलर्स जैसी धुनाई क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुई होगी... भड़के श्रीकांत ने कह दी बड़ी बात - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 18:39 IST