अपडेटेड 14 April 2024 at 17:33 IST
KKR vs LSG: 'सुपरमैन रमनदीप' चीते की तेजी के साथ डाइव लगाकर पकड़ा कैच, रिएक्शन टाइम 1 सेकंड से भी कम
KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर के रमनदीप सिंह मे चीते सी फुर्ती दिखाते हुए एक कैच लपका। जिसको देखर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गईं।
- खेल समाचार
- 2 min read

KKR vs LSG: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन ग्राउंड में मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान केकेआर के रमनदीप सिंह मे चीते सी फुर्ती दिखाते हुए एक कैच लपका। जिसको देखर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गईं।
केकेआर और एलएसजी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान 5 वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर दीपक हुड्डा ने चौका लगाने की कोशिश की जिसे रमनदीप सिंह ने नेस्तानबूत करते हुए शानदार कैच लपका। रमनदीप सिंह ने इस कैच को 1 सेकंड से भी कम के रिएक्शन टाइम में पकड़ लिया।
रमनदीप सिंह ने लपका धांसू कैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5वें ओवर में गेंद को मिचेल स्टार्क के हाथों में थमाया। और ओवर की चौथी ही गेंद पर बैटर दीपक हुड्डा ने पॉइंट पर शॉट खेला। लेकिन वहां खड़े फील्डर रमनदीप सिंह ने हवा में डाइव लगाते हुए अदभुत कैच पकड़ लिया और दीपक हुड्डा 8 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर के रमनदीप सिंह ने 1 सेकंड से भी कम के रिएक्शन टाइम में कमाल का कैच लपककर सबको हैरान कर दिया। बल्लेबाजों तो एक बार तो यकीन ही नहीं कर पाया कि हुड्डा आउट हो चुके हैं।
रमनदीप सिंह का ये कैच देखकर फैंस सोशल मीडिया पर इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं। रमनदीप के कैच चलते लखनऊ सुपर जायंट्स को दीपक हुड्डा के रूप में दूसरा झटका लगा। इस दौरान रमनदीप सिंह 10 गेंदों पर 8 रन ही बना सके।
Advertisement
क्या रहा मैच का हाल?
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। अब कोलाकात नाइट राइजर्स को जीत के लिए 162 रनों की जरुरत होगी। केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट झटके। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। पूरन ने 45 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- MI के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से तूफानी गेंदबाज हो सकता है बाहर - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 17:33 IST