अपडेटेड 14 April 2024 at 15:56 IST

KKR vs LSG: गाबा का घमंड तोड़ने वाले खिलाड़ी का IPL में हुआ डेब्यू, लखनऊ कप्तान राहुल ने दिया मौका

KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने एक ऐसे खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया है जिसने गाबा का घमंड तोड़ा था।

Follow : Google News Icon  
Lucknow Super Giants Team
Lucknow Super Giants Team | Image: X

KKR vs LSG: आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। केकेआर ने मुकाबले से पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने एक ऐसे खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया है जिसने गाबा का घमंड तोड़ा था। जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ की। शमर जोसेफ आज केकेआर के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की ओर से डेब्यू करने वाले हैं।

शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था पिछले साल डेब्यू

केएल राहुल ने इस मैच में 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को डेब्यू का मौका दिया है। वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ ने पिछले साल ही ऑल्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटनेशनल डेब्यू किया था और पहले ही मैच में स्टार बन गए थे। अब उन्हें आईपीएल में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है।

शमर जोसेफ ने तोड़ा था गाबा का घमंड  

24 साल के शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में महज 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले उन्हें बल्लेबाजी करने के दौरान चोट लगी थी। ऐसा लग रहा था कि वो ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और अपनी टीम को एतिहासिक जीत दिलाई। ब्रिस्बेन के गाबा में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर वेस्टइंडीज की दमदार जीत 27 वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनकी पहली जीत साबित हुई थी।

Advertisement

KKR vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर 

Advertisement

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले ट्रेविस हेड ने T20 World Cup की तैयारियों पर क्या कहा? - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 15:56 IST