अपडेटेड 21 April 2025 at 23:29 IST

KKR vs GT: शुभमन गिल की आंधी में उड़ा कोलकाता, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया

KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हरा दिया।

Follow : Google News Icon  
KKR vs GT Gujarat Titans Beat Kolkata Knight Riders by 39 runs Match hero Shubman Gill
KKR vs GT Gujarat Titans Beat Kolkata Knight Riders by 39 runs Match hero Shubman Gill | Image: BCCI

IPL 2025, KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हरा दिया। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेली। भले गिल शतक से चूक गए पर गुजरात उनकी इस शानदार पारी की बदौलत इस मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 39 रनों की जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल पर 12 अंको और 6 जीत के साथ पहले स्थान पर आ गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 हार और 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है। 

शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी

बात करें मुकाबले की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली। गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान गिल नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए।

गुजरात की पारी का हाल

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने 52, शुभमन गिल 90, राहुल तेवतिया 0 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर 41 और शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली।

Advertisement

रहाणे ने लगाया अर्द्धशतक

199 रनों के टारगेट का पीछा करते उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही जब रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। रहाणे ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इस मैच में रहाणे ने आईपीएल में 500 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज 1, सुनील नरेन 17, अजिंक्य रहाणे 50, वेंकटेश अय्यर 14, आंद्रे रसेल 21, रमनदीप सिंह 1, मोईन अली 0, रिंकू सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। अंगकृष रघुवंशी 27 रन और हर्षित राणा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 39 रनों से हार गई। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले खिलाड़ी

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 23:21 IST