अपडेटेड 6 May 2024 at 08:25 IST

KKR की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, प्लेऑफ की रेस में ये 4 टीमें आगे, RCB का क्या होगा?

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद KKR पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है।

Follow : Google News Icon  
KKR beat LSG
KKR beat LSG | Image: BCCI

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 अब रोमांच की सारी हदें पार कर रहा है। टूर्नामेंट जिस स्टेज पर है वहां से हर मैच सभी टीमों के लिए अहम है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद KKR पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर जगह बना ली। हालांकि, दोनों टीमों के अंक बराबर (10) हैं, लेकिन नेट रनरेट में केकेआर राजस्थान रॉयल्स से आगे हैं।

आईपीएल 2024 में अब तक कुल 54 मैच हो चुके हैं लेकिन अभी भी प्लेऑफ की रेस में सभी 10 टीमें बनी हुई हैं। मुंबई इंडियंस, RCB और गुजरात टाइटंस का भले ही बुरा हाल है, लेकिन उनकी सांसें अभी भी चल रही हैं। आइए नजर डालते हैं उन 4 टीमों पर जो इस प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं।

प्लेऑफ की रेस में कौन आगे?

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स सबसे आगे हैं। दोनों टीम इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और पॉइंट्स टेबल पर उनका दबदबा है। रविवार को KKR ने LSG को हराकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाया। वहीं राजस्थान रॉयल्स के भी 10 मैचों में 16 अंक हैं और ऐसे में उनका प्लेऑफ में जाना भी लगभग कन्फर्म है।

बाकी 2 टीमें कौन?

आईपीएल 2024 की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में जाना कन्फर्म लग रहा है। अब लड़ाई 2 प्लेस के लिए है और इसके लिए 8 टीमों के बीच टक्कर है। हालांकि, इस रेस में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर है। अगर ये तीनों टीमें बाकी मैच हारती हैं तो ही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का चांस बन सकता है।

Advertisement

RCB का क्या है समीकरण?

लगातार 6 मैच हारने के बाद RCB ने पिछले कुछ मैचों में शानदार वापसी की है। उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है जिसके कारण पॉइंट्स टेबल पर वो 10वें नंबर से 7वें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, इसके बावजूद उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है। अगर विराट कोहली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें अपने बाकी 3 मैच जीतने होंगे और इसके अलावा ये दुआ करनी होगी कि CSK, SRH और LSG में से कोई 2 टीम अपने आने वाले मैच हार जाएं। 

इसे भी पढ़ें: रमनदीप सिंह बने 'सुपरमैन', पकड़ा ऐसा कैच जिसे देखकर केएल राहुल भी रह गए हैरान- VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 08:25 IST