अपडेटेड 27 May 2024 at 21:32 IST

KKR के IPL चैंपियन बनने के बाद मजे कर रहे आंद्रे रसल, पार्टी में अनन्या पांडे संग जमकर नाचे; VIDEO

मैदान पर धमाल मचाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने IPL विनिंग पार्टी में गदर मचाया। वो अनन्या पांडे के साथ डांस करते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
KKR Star Allrounder Andre Russell Dancing With Ananya Pandey During IPL Winning Party
IPL विनिंग पार्टी में आंद्रे रसल ने अनन्या पांडे संग लगाए ठुमके | Image: IPL/INSTAGRAM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन खत्म हो चुका है और इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में जबरदस्त माहौल है। IPL 2024 सीजन की चैंपियन बनी KKR की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। पूरा खेमा जबरदस्त तरीके से खुशी मना रहा है। कप्तान, खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और टीम ऑनर सब के सब IPL जीतने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं।

KKR ने रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराते हुए 10 साल बाद IPL खिताब जीता था। इस जीत के बाद KKR ने ऐसा जश्न मनाया कि पूरी दुनिया देखती रह गई। जश्न का ये सिलसिला जल्दी थमता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि KKR ने दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग जीती है, जिसके बाद टीम की खुशी सातवें आसमान पर है। KKR की ओर से फाइनल जीतने के बाद सोमवार को IPL विनिंग पार्टी (IPL Winning Party) का आयोजन किया गया, जिसमें KKR के महाबली आंद्रे रसल (Andre Russell) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। 

‘लुट-पुट गया’ सॉन्ग पर अनन्या के साथ लगाए ठुमके

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से आयोजित इस IPL विनिंग पार्टी (IPL Winning Party) में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी पहुंचीं। अनन्या ने खुद इस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो IPL की ट्रॉफी पकड़ी हुईं नजर आ रही हैं। 

Advertisement

फोटो के अलावा अनन्या पांडे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आंद्रे रसल के साथ बॉलीवुड सॉन्ग 'लुट-पुट गया' पर थिरकती नजर आ रही हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसल भारतीय सिनेमा और म्यूजिक में काफी रुचि रखते हैं। यही कारण है कि हाल ही में उन्होंने भारत में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू हुआ था। दरअसल आंद्रे रसेल का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ था, जिसमें वो सिंगिंग और एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने डॉयरेक्ट और कंपोज किया है, जिसमें रसल लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस अविका गोरिया के साथ रोमांस और डांस करते नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में खिलाड़ियों का टोटा, कोचों को खिलाने की क्यों आई नौबत?

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 20:27 IST