अपडेटेड 28 March 2024 at 23:08 IST

IPL 2024: KKR के पावर हिटर रसल ने क्यों कहा? 'मेरी मानसिकता सही नहीं थी…'

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने RCB के खिलाफ मैच से पहले IPL 2023 कैंपेन के बारे में बात की है और अपनी मानसिकता के बारे में बताया है।

Follow : Google News Icon  
Andre Russell
Andre Russell | Image: BCCI/IPL

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पावर हिटर आंद्रे रसल ने IPL के शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेल कर विरोधियों को चेतावनी दे दी है। इस अनुभवी बल्लेबाज ने इस शानदार शुरुआत का श्रेय बदली हुई मानसिकता को दिया है। 

दरअसल रसेल IPL 2023 में 14 मैचों में सिर्फ 227 रन बना पाए थे और उन्हें केवल 7 विकेट मिले थे। 

'मेरी मानसिकता सही नहीं थी'

रसेल ने बेंगलुरु में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा-

Advertisement

2023 में मेरी मानसिकता सही नहीं थी। मैं मैदान पर उतरकर जो सबसे अच्छा करता हूं, उसे करने के बारे में सोचने से ज्यादा असफलता के बारे में सोच रहा था। जब आपकी मानसिकता ऐसी होती है कि मैं आउट नहीं होना चाहता, तो मुझे लगता है कि ये मेरे लिए नकारात्मक मानसिकता है। 

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा- 

मुझे लगता है कि मैं खुद को दबाव में रहने दे रहा था, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा सोच रहा था। जैसा कि मैंने कहा कि ये सब मानसिकता का खेल है और अब हर गेंद के प्रति मेरा दृष्टिकोण और अधिक स्पष्ट हो गया है। मैं बड़ा प्रभाव डालने के लिए पिछले साल से अपनी बल्लेबाजी तकनीक पर भी काम कर रहा हूं। मैंने कुछ बदलाव किए हैं। मैं अबु धाबी में नेट्स पर था और सुनील नारायण मेरी तकनीक देख रहे थे। हमें अहसास हुआ कि मैं बहुत ज्यादा कोशिश कर रहा था, क्योंकि मैं बाहर निकल रहा था और मुझे गेंद की तरफ आगे बढ़ने पर काम करने की जरूरत थी।

रसल का IPL करियर 

Advertisement

35 साल के रसल काफी अरसे से IPL खेल रहे हैं। उन्होंने 2012 में IPL डेब्यू किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 113 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2326 रन और 98 विकेट दर्ज हैं। रसल काफी सालों से KKR का हिस्सा हैं और अपने दम पर उन्होंने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैच जिताए हैं।

ये भी पढ़ें- ‘कभी-कभी मुझे हैरानी होती है कि क्या IPL…’, टूर्नामेंट के बीच अश्विन ने बोली दिल की बात

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 23:08 IST