अपडेटेड 21 May 2024 at 17:44 IST

'IPL भारत के लिए खेलने का शॉर्टकट…', T20 World Cup से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने IPL के बीच एक बड़ा बयान दिया है। T20 वर्ल्ड कप से पहले आए गंभीर के इस बयान के काफी मायने हैं।

Follow : Google News Icon  
IPL Franchise KKR Mentor Gautam Gambhir's big statement before T20 World Cup
IPL को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान | Image: X

IPL 2024: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेट की गुणवत्ता से प्रभावित हैं, लेकिन वो नहीं चाहते कि फ्रेंचाइजी आधारित ये T20 लीग युवाओं के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में प्रवेश का मार्ग बने।

भारतीय दिग्गज स्पिनर और IPL में राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब कार्यक्रम ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा- 

मेरे लिए बड़ी चिंता ये है कि कितने युवा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि IPL भारत के लिए खेलने का शॉर्टकट साबित नहीं होगा।

टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर ने माना कि IPL से भारतीय क्रिकेटरों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा- 

आज के दौर में जब मैं इंटरनेशनल T20 टीमों को देखता हूं और भारत के खिलाफ खेलने की बात आती है तो दो-तीन टीमों के अलावा मुझे ज्यादा टक्कर देने वाली टीमें नहीं दिखती है। बहुत सी टीमें भारत की मजबूती की बराबरी नहीं कर सकती हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आज के समय IPL इंटरनेशनल T20 क्रिकेट की तुलना में कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गया है। हमारे घरेलू खिलाड़ियों का स्तर बढ़ा है। वो जिस तरह से IPL खेलना चाहते हैं, जिस तरह से वो T20 क्रिकेट को लेकर तैयारी करते हैं, मुझे लगता है कि उनका ज्यादा ध्यान T20 क्रिकेट खेलने पर है।

ये भी पढ़ें- IPL खेलकर घर लौटा ये स्टार क्रिकेटर, मां की आई याद तो कब्र पर पहुंचा; इमोशनल कर देंगी ये PHOTOS

Advertisement

भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल अपनी शानदार बल्लेबाजी से जीत दिलाने वाले गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2012 और 2014 में IPL खिताब जीता था। वहीं उनके मेंटॉर रहते टीम ने मौजूदा IPL 2024 सीजन में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। 

चेहरे पर आमतौर पर आक्रामकता का भाव रखने वाले गौतम गंभीर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा- 

Advertisement

कई बार लोग मेरे बारे में कहते हैं कि वो मुस्कुराता या प्यार नहीं करता। वो हमेशा आक्रामक लगता है, लेकिन लोग मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते। लोग मेरी टीम को जीतते हुए देखने आते हैं। हम लोग इसी तरह के पेशे में हैं। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। मैं एंटरटेनमेंट नहीं हूं। मैं बॉलीवुड अभिनेता या मैं कॉर्पोरेट में नहीं हूं। मैं एक क्रिकेटर हूं। मेरा काम ये सुनिश्चित करना है कि मैं ऐसे ड्रेसिंग रूम में रहूं जो लगातार जीत दर्ज कर रहा हो। सौभाग्य से या दुर्भाग्य से लगातार जीतने वाली ड्रेसिंग रूम में ज्यादा खुशी होती है।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस IPL सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। कोलकाता नंबर-1 पर है। ऐसे में मंगलवार, 21 मई को क्वालीफायर 1 में उसका सामना नंबर-2 पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 

ये भी पढ़ें- IPL ब्रॉडकास्टर को चुभ गईं रोहित की बातें, आरोपों पर तोड़ी चुप्पी; कहा- हमारे पास…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 22:52 IST