sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:45 IST, April 1st 2024

IPL 2024: KKR की बढ़ी सिरदर्दी! BCCI का ये फैसला कर देगा होम ग्राउंड से दूर

IPL 2024 में विजयी रथ पर सवार कोलकाता नाइट राइडर्स की सिरदर्द बढ़ गई है। दरअसल टीम का एक होम मैच का वेन्यू बदला जा सकता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
IPL Franchise Kolkata Night Riders
KKR के होम मैच का वेन्यू बदला जा सकता है | Image: IPL

IPL 2024: पिछले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को धूल चटाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सिरदर्द बढ़ गई है। कहीं न कहीं टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का एडवांटेज मिलता है, लेकिन KKR को एक मैच में इसका एडवांटेज नहीं मिलेगा, क्योंकि उसके एक घरेलू मैच का वेन्यू बदल सकता है।

KKR ने अब तक 2024 सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली KKR ने पहला मैच घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स (Eden Gardens), जबकि दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था। कोलकाता को अपने अगले दो और मैच घर से बाहर खेलने हैं, जबकि इसके बाद उसके कुछ मैच घर पर होने हैं, लेकिन इसमें एक मैच का वेन्यू बदल सकता है। 

राम नवमी के कारण बदल सकता है वेन्यू 

कोलकाता नाइट राइडर्स का 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स में मैच शेड्यूल है, लेकिन इसका यहां संदेहजनक लग रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राम नवमी के चलते इस मैच को कहीं और कराने या फिर इसे रिशेड्यूल करने पर विचार कर रहा है। फ्रेंचाइजियों, स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को इस बारे में संकेत दे दिया गया है। राम नवमी के त्योहार को लेकर IPL मैच के लिए रात को पर्याप्त सुरक्षा न मिल पाने के कारण BCCI इस फैसले पर विचार कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने इस मामले को लेकर कोलकाता पुलिस के टच में है, लेकिन BCCI की ओर से इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। BCCI फ्रेंचाइजियों और ब्रॉडकास्टर की सहमति भी चाहता है। KKR का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है, जो विशाखापटनम में खेला जाएगा और यहां प्रैक्टिस में लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में धोनी की धुआंधार पारी के बाद ऐसा था पत्नी साक्षी का रिएक्शन, बोलीं- ‘नहीं लगा कि...’
 

अपडेटेड 17:02 IST, April 1st 2024