अपडेटेड 24 March 2024 at 16:04 IST

IPL: आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी तो गदगद हुआ टीम का ये खिलाड़ी, बताया क्या है उनकी सबसे बड़ी ताकत

रसेल ने शनिवार को 25 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेलकर केकेआर को सात विकेट पर 208 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

Follow : Google News Icon  
Andre Russell
Andre Russell | Image: BCCI/IPL

आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवरों में छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया और उनके साथी फिल सॉल्ट का कहना है कि यह आल राउंडर अगर किसी दिन फॉर्म में आ जाये तो उस दिन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जाता है।

रसेल ने शनिवार को 25 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेलकर केकेआर को सात विकेट पर 208 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मेजबान टीम ने वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 204 रन ही बनाने दिये और रोमांचक आईपीएल मुकाबले में चार रन से जीत दर्ज की। केकेआर के लिए पदार्पण करने वाले सॉल्ट ‘द हंड्रेड’ में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में रसेल के साथ खेल चुके हैं।

उन्होंने शनिवार को केकेआर की जीत के बाद कहा, ‘मैं ड्रे (रसेल) के साथ ‘द हंड्रेड’ में खेल चुका हूं। वह गेंद के शानदार स्ट्राइकर हैं। अगर फॉर्म में आ जायें तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें ऐसा खेलते हुए देखना अद्भुत है। उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है लेकिन मेरे लिए कोई हैरानी की बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैदान पर यह किसी के लिए आश्चर्य की बात है क्योंकि जब वह मैदान पर है और फॉर्म में आ जाये तो वह अद्भुत है। ’’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 14:24 IST