Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 07:42 IST

आउट हुआ ये बल्लेबाज तो फूटा SRH की मालकिन काव्या का गुस्सा, LIVE मैच में दिखाई उंगली, वीडियो वायरल

RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में जब सनराइजर्स के बल्लेबाज आउट हो रहे थे तब मालकिन काव्या मारन काफी गुस्से में नजर आ रही थीं।

Reported by: Ritesh Kumar
kavya maran angry on batsman after wicket fall
SRH की को-ऑनर काव्या मारन | Image:IPL/BCCI/X
Advertisement

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही RCB ने SRH से पिछली हार का बदला ले लिया। सीजन में दूसरी जीत मिलने के बाद जहां स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन काफी गुस्से में दिखीं।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले SRH की टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। उन्होंने RCB के खिलाफ पिछले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचा था। तब SRH की मालकिन काव्या मारन बेहद खुश थीं, लेकिन इस मैच में उनके चेहरे की हंसी गायब हो गई।

Advertisement

काव्या मारन का फूटा गुस्सा

टॉस जीतकर RCB ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। यहां तक तो SRH की को-ऑनर काव्या मारन खुश थीं, क्योंकि अभी उनकी टीम की बैटिंग बाकी थी। उन्हें भरोसा था कि इस आईपीएल में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे सनराइजर्स के बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा कर लेंगे। लेकिन क्रिकेट की यही तो खूबसूरती है, यहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलता। RCB के खिलाफ पिछले मैच में खुशी से उछल रहीं काव्या मारन इस मुकाबले में काफी गुस्से में दिखीं। आलम ये था कि विकेट गिरने के बाद जब कैमरे का फोकस उनपर जा रहा था तो वो चिड़चिड़ा जा रही थीं।

Advertisement

आउट हुए समाद तो फूटा गुस्सा

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें देख सकते हैं कि जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समाद आउट हुए कैमरे का फोकस काव्या मारन पर गया और वो काफी गुस्से में दिखीं। उन्होंने हाथ से इशारा भी किया और मानो अपने बल्लेबाजों से कहना चाह रही हों कि आखिर चल क्या रहा है। जब-जब SRH के बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे वो काफी टेंशन में नजर आ रही थीं और उनके चेहरे का नूर गायब था।

Advertisement

RCB बनाम SRH मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH को 207 रनों का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, लेकिन दिल रजत पाटीदार ने जीता। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान पाटीदार ने 5 छक्के और 2 चौके जड़े। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और ये मुकाबला 35 रन से हार गई। 

इसे भी पढ़ें: RCB ने एक महीने बाद चखा जीत का स्वाद तो खिलखिला उठे विराट कोहली, मैच के बाद जो किया वायरल है

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 07:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
14 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo