अपडेटेड 14 April 2025 at 19:10 IST
IPL 2025: करुण नायर 2017 में हार चुके थे दिल... घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, कौन हैं उनकी पत्नी और किस धर्म से वास्ता?
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुंबई के खिलाफ 89 रनों की पारी खेलने वाले करुण नायर ने किसी और धर्म की लड़की से शादी की।कौन है वो लड़की जिसके लिए घुटने पर आए थे करुण?
- खेल समाचार
- 3 min read

Karun Nair Love Story: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत हासिल की। मैच भले मुंबई के हक में रहा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से करुण नायर ने आईपीएल में शानदार कमबैक करते हुए 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेलकर अपने बल्ले का लोहा एक बार फिर मनवाया।
करुण नायर के इस शानदार कमबैक के बाद से हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के लिए बेकरार हो रहा है। आज हम आपको करुण और सनाया टंकरीवाला की लवस्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। मैच के बाद सनाया ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं। कौन है सनाया टंकरीवाला जिनको शादी के लिए प्रपोज करते वक्त करुण अपने घुटने पर आ गए थे?
करुण नायर और सनाया की लवस्टोरी
क्रिकेट के मैदान में फैंस का दिल जीतने वाले करुण नायर ने 2019 में सनाया टंकरीवाला को शादी के लिए प्रपोज किया था। उसी साल दोनों ने अगस्त में सगाई कर ली। फिर जनवरी 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। करुण और सनाया की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई। अब आपको बताते हैं कौन हैं सनाया टंकरीवाला और वो किस धर्म की हैं?
किस धर्म की हैं सनाया?
करुण नायर हिंदू धर्म के हैं लेकिन उनकी वाइफ सनाया टंकरीवाला पारसी धर्म की हैं। सनाया के पारसी होने के कारण इस कपल की शादी दोनों धर्म के अनुसार हुई। आंकड़े के मुताबिक जिस धर्म से सनाया टंकरीवाला ताल्लुक रखती हैं उस धर्म को भारत में बस 70 हजार लोग ही मानते हैं। करुण की वाइफ सनाया उनमें से एक हैं।
Advertisement
मैच के बाद सनाया ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर की वाइफ ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर कुछ दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें एक तस्वीर 2017 की है जब ये दोनों एक दूसरे को डेट करते थे और करुण उस वक्त भी दिल्ली के लिए खेलते थे। हां तब इस कपल की शादी नहीं हुी थी और न ही उनके बच्चे थे।
अब 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने एक बार फिर 89 रनों की पारी खेलकर अपना दम दिखाया और उनकी वाइफ ने पूरे परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर डाली। जिसमें अब उनका एक बेटा और एक बेटी भी है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 19:10 IST