अपडेटेड 21 April 2024 at 21:42 IST
कर्ण का 'ब्रह्मास्त्र' भी नहीं आया RCB के काम, घायल हुए स्टार्क मगर KKR को मिली रोमांचक जीत
KKR vs RCB: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हरा दिया। मैच के दौरान आरसीबी के कर्ण शर्मा ने आखिरी ओवर में आरसीबी की उम्मीदों को जगाया लेकिन जीत नही हासिल कर पाए।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को आखिरी गेंद पर 1 रन से हरा दिया। मैच के दौरान आरसीबी के कर्ण शर्मा ने आखिरी ओवर में आरसीबी की उम्मीदों को जगाया लेकिन जीत नही हासिल कर पाए।
आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक फंसा रहा। केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। मिचेल स्टाकर्क आखिरी ओवर के दौरान घायल भी हुए तीन छक्के भी दिए लेकिन दो विकेट लेने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने आरसीबी को टीम को 1 रन से करारी मात दी।
केकेआर ने 1 रन से आरसीबी को हराया
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए और इसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रन बनाने थे और इस टीम के हाथ में 2 विकेट शेष थे। जब 19वां ओवर खत्म हुआ तब आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 202 रन था और क्रीज पर करण शर्मा मौजूद थे। दिनेश कार्तिक इस मैच में 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे और आरसीबी की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी, लेकिन करन शर्मा ने मैच में आरसीबी की वापसी करा दी, लेकिन फिर स्टार्क ने दो विकेट लेकर आरसीबी की उम्मीद पर पानी फेर दिया और केकेआर को जीत मिल गई।
केकेआर और आरसीबी के बीच कैसा रहा आखिरी ओवर
- 20वें की पहली गेंद - करन शर्मा ने स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ दिया और आरसीबी के खेमें में उत्साह की लहर दौड़ गई।
- 20वें की दूसरी गेंद - डॉट, आरसीबी को कोई रन नही मिला
- 20वें की तीसरी गेंद - करन शर्मा ने एक बार फिर से गजब का शॉट लगाते हुए गेंद को बाउंड्री के पार मारा।
- 20वें की चौथी गेंद - करन शर्मा ने फिर से जोरदार छक्का जड़ा। अब आरसीबी को जीत के लिए 2 गेंदों पर 3 रन की जरूरत थी।
- 20वें की पांचवीं गेंद - मिचेल स्टार्क ने करन शर्मा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करवा दिया।
- 20वें की छठवीं गेंद - आरसीबी को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे क्रीज पर लॉकी फर्ग्यूसन आए, लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद वो एक रन बनाकर रन आउट हो गए। इस तरह से आरसीबी को आखिरी गेंद पर केकेआर ने 1 रन से हरा दिया।
इस मैच में आरसीबी को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी और टीम इसके करीब भी पहुंच गई थी, लेकिन केकेआर ने गेंदबाजों की बदौलत हारी हुई बाजी अपने नाम की और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी ओर, आरसीबी की यह सातवीं हार है और उसके लिए आगे ही राह बेहद कठिन हो गई है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 21:42 IST