अपडेटेड 14 April 2023 at 08:02 IST
Kagiso Rabada ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
पंजाब किंग्स के Kagiso Rabada ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2023: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान अपना 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में दिग्गज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ये उपलब्धि अपने 64वें आईपीएल मैच में हासिल की। उन्होंने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट करके ये कारनामा किया।
दरअसल रबाडा ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं। यानी कि रबाडा से तेज आईपीएल में 100 विकेट कोई भी दूसरा गेंदबाज नहीं ले पाया। 100 विकेट लेने के लिए इस गेंदबाज को सिर्फ 64 मैच लगे। इस मामले में रबाडा ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। आईपीएल में कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मलिंगा ने 70 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।
ये पढ़ें- Hardik Pandya की वापसी से Gujarat Titans लौटी जीत की पटरी पर, पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदा
Advertisement
भुवी-हर्षल भी लिस्ट में शामिल
मलिंगा के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हर्षल पटेल का नाम आता है। हर्षल पटेल को ऐसा करने के लिए 79 मैच लगे। बता दें कि ये गेंदबाज आईपीएल 2021 में रिकॉर्ड 32 विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीत चुका है। हर्षल के अलावा इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का भी नाम आता है। दो बार पर्पल कैप जीतने वाले भुवी ने 81 मैच में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।
Advertisement
आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- कगिसो रबाडा- 64 मैच
- लसिथ मलिंगा- 70 मैच
- हर्षल पटेल- 79 मैच
- भुवनेश्वर कुमार- 81 मैच
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 April 2023 at 08:02 IST