अपडेटेड 6 April 2024 at 23:46 IST

IPL 2024: शतक का जवाब शतक से, राजस्थान रॉयल्स ने लगाया जीत का चौका; RCB की हार की हैट्रिक

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने विराट कोहली के शतक का जवाब शतक से दिया है। बटलर के छक्के के साथ राजस्थान ने जीत का चौका लगाया है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli & Jos Buttler Century in IPL 2024
विराट कोहली और जोस बटलर ने जड़ा शतक | Image: IPL

IPL 2024: क्रिकेट मैच में ऐसा बहुत कम हुआ है कि विराट कोहली (Virat Kohli) शतकीय पारी खेलें और उसका कोई फायदा न हो। IPL के मौजूदा सीजन में किंग कोहली का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। रन मशीन कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी शतकीय पारी खेली, लेकिन इस पर पानी फिर गया। 

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शनिवार, 6 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे। RCB की तरफ से कोहली इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को आड़े हाथों से लिया। इतना ही नहीं उन्होंने शानदार शतक जड़ डाला, लेकिन उनके इस शतक का जवाब राजस्थान ने शतक के साथ दिया। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने भी शतक जड़ दिया, जिसकी बदौलत राजस्थान ने RCB के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 

जोस बटलर ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर अपना छठा IPL शतक जड़ा। बटलर के इस छक्के से राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 में जीत का चौका लगाया, जबकि फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB की हार की हैट्रिक लग गई है। 

बटलर ने 9 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 58 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रन बनाए। इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। RCB की तरफ से कोहली ने 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत RCB ने राजस्थान को 184 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, लेकिन राजस्थान ने बटलर और कप्तान संजू सैमसन के बीच 148 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। 

Advertisement

RCB के गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया। वो 183 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य डिफेंस नहीं कर पाए और कोहली की शतकीय पारी पर पानी फिर गया। 

ये भी पढ़ें- ‘बैजबॉल ठीक लेकिन…’, इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड टेस्ट टीम को दी बड़ी नसीहत

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 23:44 IST