अपडेटेड 19 April 2025 at 22:05 IST

4,4,4,4,4... बटलर ने उतारा स्टार्क के पिछले मैच का सारा खुमार, एक ओवर में लूट लिए इतने रन, गुजरात ने रचा इतिहास

IPL 2025, DC vs GT: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराते हुए इतिहास रच डाला।

Follow : Google News Icon  
Jos Buttler hit 20 runs in mitchell starc over gujarat titans create history by chasing more than 200 runs
Jos Buttler hit 20 runs in mitchell starc over gujarat titans create history by chasing more than 200 runs | Image: Instagram

IPL 2025, DC vs GT: आईपीएल 2025 में शनिवार, 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 35वां मुकाबला खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए इतिहास रच डाला।

इसी के साथ गुजरात टाइटंस की ओर से 97 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले जोस बटलर ने मिचेल स्टार्क की इस मैच में जमकर कुटाई की। बटलर ने स्टार्क के खिलाफ 1 ओवर में 20 रन कूट डाले। बटलर भले इस मैच में अपने शतक से चूक गए पर उनकी 97 रनों की नाबाद पारी के बल पर गुजरात दिल्ली को हराने में कामयाब रही।

बटलर ने स्टार्क का उतारा सारा भूत

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब गुजरात टाइटंस ने 200+ का टारगेट चेज कर लिया हो। ये कारनामा करने के साथ ही गुजरात ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। बात करें जोस बटलर की तो बटलर ने मिचेल स्टार्क को 15 ओवर में इतना कुटा कि 1 गेंद पर कोई रन नहीं बना फिर भी ओवर में 20 रन बन गए। बटलर ने 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। बटलर ने स्टार्क की इस कदर कुटाई की कि उनका पिछले मैच का सारा भूत उतार डाला। 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी की और पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। आशुतोष शर्मा 37 रन बनाकर आउट हुए। 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरैल 18, करुण नायर 31, केएल राहुल 28, अक्षर पटेल 39, ट्रिस्टन स्टब्स 31, आशुतोष शर्मा 37, विपराज निगम 0, डोनोवन फेरेरा 1 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क 2 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, अरशद खान, इशांत शर्मा, साई किशोर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। 

गुजरात की पारी का हाल

204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत तो उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान शुभमन गिल 7 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन उसके बाद से गुजरात की पारी को साई सुदर्शन और जोस बटलर ने संभाला। सुदर्शन 21 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। शेरफेन रदरफोर्ड 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

बटलर की नाबाद पारी

गुजरात की ओर से जोस बटलर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। बटलर की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राहुल तेवतिया 11 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने ही गुजरात के लिए विजयी छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें- 18 साल का IPL, 14 के वैभव सूर्यवंशी, बने सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी, इससे पहले किसके नाम था ये रिकॉर्ड?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 21:45 IST