अपडेटेड 6 May 2024 at 12:42 IST

कौन हैं ये बॉल बॉय? बाउंड्री के बाहर कैच लेकर रातों रात बना स्टार, जोंटी रोड्स को लेना पड़ा इंटरव्यू

Ball Boy Catch IPL 2024: KKR बनाम LSG मैच के दौरान बाउंड्री लाइन के बाहर कैच लेने वाले बॉल बॉय का पूर्व महान फील्डर जोंटी रोड्स ने लिया इंटरव्यू।

Follow : Google News Icon  
Jonty Rhodes interview of ball boy
जोंटी रोड्स ने बॉल बॉय का इंटरव्यू लिया | Image: ipl/x

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 'सुपरमैन' अंदाज में कैच लेकर सबका दिल जीत लिया। इस मुकाबले में रमनदीप अकेले नहीं थे जिन्होंने अपनी फील्डिंग से सुर्खियां बटोरी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान बाउंड्री लाइन के बाहर एक बॉल बॉय ने वो कमाल किया जिसके मुरीद महान फील्डर कहे जाने वाले जोंटी रोड्स हो गए।

KKR बनाम LSG मैच के दौरान एक बॉल बॉय ने शानदार कैच लेकर सनसनी मचा दी। बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े बच्चे ने बेहतरीन टेक्निक दिखाते हुए आसानी से दोनों हाथों का इस्तेमाल कर एक कैच लपका। इसके बाद कैमरे का फोकस सीधा लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स पर गया जो इस बॉल बॉय की सराहना करते दिखे। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने बच्चे का इंटरव्यू भी लिया है।

'बॉल बॉय' ने कैच लेकर जोंटी को किया खुश

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या हुआ जब जोंटी रोड्स ने बाउंड्री लाइन के बाहर अच्छा कैच लेने वाले बॉल बॉय अथर्व का इंटरव्यू लिया।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कैच लेकर सुर्खियां बटोरने वाले बॉल बॉय का नाम अथर्व गुप्ता है। जब जोंटी ने पूछा कि ये कैच लेने में कोई दिक्कत हुई या लाइट से परेशानी हुई तो बच्चे ने जवाब दिया, 'नहीं कोई दिक्कत नहीं हुई ये आसान और सीधा कैच था। इसके बाद उसने बताया कि उसे रीवर्स कैच लेना पसंद नहीं है।

Advertisement

'बॉल बॉय' अथर्व ने जोंटी रोड्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये फील्डिंग के रोल मॉडल हैं। मैं इनकी फील्डिंग की बहुत प्रशंसा करता हूं, मुझे इनसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इनसे पहले भी मिल चुका हूं, जब ये एक टी20 मैच के दौरान आए थे और काफी कुछ सिखाया था। ये पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ अपनी फील्डिंग से 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है।

जोंटी रोड्स ने बॉल बॉय को याद दिलाया कि जब मैं आपसे 2020 में मिला था तो बताया था कि कैच लेते समय कैसे गेंद के पास जाना चाहिए और हाथ को हल्का रखना चाहिए। जब गेंद आपके पास आए तो आपकी नजर उसपर रहे। आपने जब कैच लिया तो बॉडी पॉजिशन बिल्कुल सही था और मुझे खुशी है कि आपको मेरी बातें याद है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के सिर ज्यादा दिन नहीं रहेगा Orange Cap? गायकवाड़ नहीं ये बल्लेबाज है असली खतरा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 12:42 IST