अपडेटेड 25 April 2025 at 10:50 IST

कोहली-हेजलवुड नहीं इस खिलाड़ी ने पलटी बाजी, 19वें ओवर में लिया गया वो फैसला, जिससे तय हुई राजस्थान रॉयल्स की हार

RCB vs RR: 19वें ओवर में विकेट कीपर जितेश शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स की हार लगभग तय हो गई।

Follow : Google News Icon  
Jitesh Sharma force to take DRS turning point of the match josh hazlewood shines with bowl rcb vs rr
19वें ओवर में जितेश शर्मा ने पलटा मैच | Image: RCB/IPLT20.COM

RCB vs RR Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर लगा वो 'दाग' आखिरकार खत्म हुआ, जिसके लिए उन्हें 8 मैचों तक इंतजार करना पड़ा। जी हां, आरसीबी की टीम ने अपने घर पर पहला मैच जीत लिया है। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराकर इस सीजन में छठी और अपने होमग्राउंड पर पहली जीत दर्ज की।

दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड RCB की जीत के मेन हीरो जरूर रहे, लेकिन विकेट के पीछे से जितेश शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे राजस्थान रॉयल्स की हार लगभग तय हो गई थी। ये सबकुछ 19वें ओवर में हुआ।

19वें ओवर में जितेश ने पलटा मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 205 रन बनाए; स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बार फिर मोर्चा संभाला और 70 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। यशस्वी ने 19 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत की राह दिखाई। राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की दहलीज तक पहुंच ही चुकी थी कि RCB के विकेट कीपर जितेश शर्मा ने उनके साथ खेल कर दिया।

18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन लूटा दिए। राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे थे। राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रनों की दरकार थी। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने गेंद जोश हेजलवुड को थमाई। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने तीसरी गेंद वाइड यॉर्कर डाली। ध्रुव जुरेल के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। बॉल विकेट कीपर के दस्ताने में गई। हेजलवुड और RCB की टीम डॉट गेंद से ही खुश थे, लेकिन विकेट कीपर जितेश शर्मा ने कहा कि मुझे कुछ आवाज आई है। ऐसा लगता है गेंद बल्ले को छूकर मेरे पास आई है। उन्होंने जिद की और रजत पाटीदार ने DRS लेने का फैसला किया।

Advertisement

हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट

ऑन फील्ड अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया और DRS में सबकुछ साफ हो गया। जितेश शर्मा का अनुमान सही साबित हुआ। गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था और खतरनाक अंदाज में खेल रहे ध्रुव जुरेल 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की हार तय हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत में जोश हेजलवुड का अहम योगदान रहा। उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ एक रन दिए और 2 विकेट भी चटकाया। ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स का किस्सा खत्म? इन 5 टीमों के बीच जबरदस्त जंग, किसके सिर ऑरेंज और पर्पल कैप?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 10:50 IST