अपडेटेड 5 May 2024 at 20:00 IST
T20 World Cup से पहले अमेरिका में छाई IPL की खुमारी, यूनिवर्सिटी में लहराई SRH की जर्सी; VIDEO
IPL का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच अमेरिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र SRH का झंडा लहरा रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: भारत में इस वक्त IPL चल रहा है, जिसका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच अमेरिका (America) में भी IPL की जबरदस्त खुमारी देखने को मिली है, जहां 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है। IPL के बीच अमेरिका से सामने दृश्यों को देखकर हर भारतीय क्रिकेट फैन का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
IPL के मौजूदा सीजन में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। आए दिन रोमांचक मैच हो रहे हैं, जो फैंस का जोश और जुनून बढ़ा रहे हैं। भारत में तो फैंस में काफी उत्साह दिख ही रहा है, लेकिन आगामी T20 वर्ल्ड कप के मेजबान देश अमेरिका में भी इन दिनों IPL का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
शिकागो की यूनिवर्सिटी में लहराई SRH की जर्सी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के शिकागो में इलिनोइस यूनिवर्सिटी (University of Illinois Chicago) में कुछ भारतीय छात्र सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जर्सी लहरा रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय T20 लीग है। इसके चलते IPL फ्रेंचाइजियों की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है।
Advertisement
SRH की फैन फॉलोइंग बढ़ी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हैं, लेकिन इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसा तहलका मचाया है कि हर जगह उसी के चर्चे हैं। SRH की फैन फॉलोइंग ने नए कीर्तिमान रचे हैं, जिसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो है। SRH के फैन अकाउंट से शेयर इस वीडियो में कुछ भारतीय छात्र अमेरिका में अपनी डिग्री लेते हुए SRH का झंडा लहरा रहे हैं। SRH की फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि ट्विटर पर ये आंकड़ा 3.3 मिलियन है।
Advertisement
IPL 2024 सीजन में SRH के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कई रिकॉर्ड तोड़े और बार-बार तोड़े हैं। SRH ने इस सीजन 287 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया है, जो इस सीजन ही नहीं, बल्कि IPL इतिहास का हाइएस्ट स्कोर है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 20:00 IST