अपडेटेड 16 March 2024 at 22:28 IST
लोकसभा चुनाव के बीच भारत या विदेश, कहां होगा IPL का आयोजन? चेयरमैन अरुण धूमल ने कर दिया साफ
IPL 2024 के दूसरे चरण के वेन्यू को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन अब IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने सारी तस्वीर साफ कर दी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL Chairman Arun Dhumal on Tournament Venue: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर IPL के आयोजन को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूजन बना हुआ है। ये भी खबरें आ रही हैं कि लोकसभा चुनाव के चलते IPL के दूसरे हाफ का आयोजन भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा सकता है, लेकिन सच्चाई क्या है, फैंस ये जानना चाहते हैं। इस पर अब IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने तस्वीर साफ कर दी है।
IPL के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक लोकसभा चुनाव होने के कारण IPL 2024 का आयोजन UAE में किया जा सकता है। चुनाव आयोग की ओर से शनिवार, 16 मार्च को 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 चरण में चुनाव संपन्न होंगे और इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि इस लीग को UAE में शिफ्ट किया जाएगा और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जा रहा था, हालांकि IPL चेयरमैन धूमल ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
IPL 2024 के आयोजन को लेकर क्या बोले धूमल?
IPL के अध्यक्ष अरुण धूमल ने पीटीआई से बातचीत में कहा-
Advertisement
IPL को कहीं स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। टूर्नामेंट का बाकी का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।
बता दें कि IPL 2024 का पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी पहले स्पष्ट कर चुके हैं कि IPL का पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, जैसे कि पिछले लोकसभा चुनाव यानि साल 2019 में हुआ था। वो केवल चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले हालांकि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान लीग को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था, जब UPA सरकार सत्ता में थी। तब पहले चरण के मैच UAE में खेले गए थे, जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत में किया गया था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 22:28 IST