अपडेटेड 16 December 2025 at 17:28 IST
IPL Auction 2026: श्रीलंका का यह खिलाड़ी हुआ मालामाल, 18 करोड़ में इस टीम ने खरीदा, हसरंगा भी 2 करोड़ में सोल्ड
IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी अबू धाबी में शुरू हो गई है। नीलामी से पहले KKR के पास सबसे अधिक पैसे थे। KKR ने कैमरून ग्रीन को 25.20 में खरीदा अब एक अन्य खिलाड़ी पर भी बड़ा दाव खेला है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL Auction 2026: आईपीएल (IPL) की नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में शुरू है। नीलामी में पहले कुल 350 खिलाड़ी थे, लेकिन बाद में अन्य 19 और खिलाड़ियों नाम ऐड किए है, जिसके चलते कुल 369 खिलाड़ी हो गए। अभी तक की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने बाजी मारी है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ में खरीदा है। हालांकि, अभी तक कुछ धाकड़ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे हैं। अभी तक की नीलामी में कैमरून ग्रीन के अलावा श्रीलंका के मथीशा पथिराना सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। आईपीएल नीलामी 2026 में मथीशा पथिराना 18 करोड़ में बिके हैं।
मथीशा पथिराना 18 करोड़ में बिके
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले मथीशा पथिराना को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 18 करोड़ में खरीद लिया है। हालांकि, CSK ने कुछ समय के लिए मथीशा पथिराना को रिटेन किया था, लेकीन नीलामी से कुछ दिन पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया। पिछले साल मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ में खरीदा था। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को लखनऊ ने 2 करोड़ में खरीदा है।
कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL) की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जहां, एक तरफ मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा, वहीं इससे पहले KKR ने कैमरून ग्रीन पर भी खूब पैसा लुटाया है। जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा है। कैमरून ग्रीन ने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो पिछले साल 24.75 में बिके थे।
जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन रहे अनसोल्ड
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL) की नीलामी में कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना मालामाल हुए, तो कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे हैं। आईपीएल 2026 नीलामी में जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन के अलावा, पृथ्वी शॉ, डेवोन कॉन्वे और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 17:28 IST