अपडेटेड 3 June 2025 at 19:45 IST
IPL Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान तैयार है, खिलाड़ी तैयार हैं,दर्शक तैयार हैं, आज IPL को नया चैंपियन मिलेगा। लेकिन उससे IPL Closing Ceremony में पहले देश वीर सपूतों के शौर्य तो नमन किया गया जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के जरिए पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।
आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में पहलगाम आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि गई। कलाकारों ने पहलगाम आतंकी हमले मारे गए लोगों को याद करते हुए प्रस्तुति दी। कलाकारों ने तेरी मिट्टी गाने पर डांस प्रस्तुति दी।
IPL Closing Ceremony भारतीय सेना के सलाम
वहीं आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए देशभक्तिपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह में सिंगर शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ महादेवन और शिवम महादेवन ने एक बेहतरीन प्रस्तुति दी।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
आरसीबी बनाम पीबीकेएस लाइव स्कोर: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 19:45 IST