अपडेटेड 27 May 2024 at 18:57 IST
IPL 2024 में कोहली ने बनाए 741 रन, फिर रायुडू क्यों बोले- 'किसी काम का नहीं...' जमकर मचा बवाल
सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने एक बार फिर कोहली पर तंज कसा है। रायुडू पहले भी आरसीबी और कोहली पर परोक्ष रूप से तंज कस चुके हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: आईपीएल 2024 का एकतरफा फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से अपने नाम करते हुए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराकर 10 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की।
हार जीत से अलग आरसीबी के विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। जिनके पास इस सीजन ऑरेंज कैप आई। सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने एक बार फिर कोहली पर तंज कसा है। रायुडू पहले भी आरसीबी और कोहली पर परोक्ष रूप से तंज कस चुके हैं।
अंबाती रायुडू ने फिर से कोहली पर कसा तंज
आरसीबी एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद से अंबाती रायुडू ने आरसीबी के घाव पर नमक छिड़कते हुए सीएसके का आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीतने का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ट्रॉफी के साथ जश्न मना रही है। इसके बाद से अंबाती रायुडू यहीं नही रूके उन्होंने आरसीबी के फैंस को लेकर एक्स पर एक ट्वीट भी किया।
एलिमिनेटर में हारी आरसीबी
रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती तो अंबाती रायुडू ने विराट कोहली को ताना मार दिया। स्टार स्पोर्ट्स पर केकेआर के प्रदर्शन की चर्चा हो रही थी। वहां रायुडू बता रहे थे कि कैसे केकेआर के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। इस बीच उन्होंने कहा, 'इसी तरह टीमें आईपीएल जितती हैं। हमने सालों से देखा है कि ऑरेंज कैप आईपीएल नहीं जिताती है। टीम को योगदान देना होता है।'
Advertisement
कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप होल्डर
विराट कोहली ने इस सीजन 700 से ज्यादा रन बनाए लेकिन आरसीबी का कोई अन्य बल्लेबाज 500 रन भी नहीं बना पाया। 17 सीजन में आरसीबी के बल्लेबाज चार बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं लेकिन उनके पास एक भी ट्रॉफी नहीं है।
अंबाती 6 बार जीत चुके हैं आईपीएल ट्रॉफी
अंबाती रायुडू 6 बार आईपीएल जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने तीन बार मुंबई इंडियंस और तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए खिताब जीता है। रायुडू मे आईपीएल 2023 के दौरान ये घोषणा कर दी थी कि वे अब आईपीएल नही खेलेंगे यानी आईपीएल 2023 के बाद वे संन्यास ले लेंगे। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 18:49 IST