अपडेटेड 22 April 2024 at 18:02 IST

IPL 2024: विराट कोहली को आउट देने पर कोहराम, जंग में अब मोहम्मद कैफ की एंट्री, कहा- निहायत घटिया...

मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली को 'बीमर गेंद' पर आउट दिए जाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फैसले को निहायत घटिया करार दिया है।

Follow : Google News Icon  
 Uproar over giving out Virat Kohli
विराट कोहली के आउट देने पर कोहराम | Image: IPL

RCB vs KKR: रॉयल चेंलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने मैच को एक रन से जीत लिया, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट देने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अब एक दिग्गज क्रिकेटर की एंट्री हुई है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कामेंट्रेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली को 'बीमर गेंद' पर आउट दिए जाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फैसले को निहायत घटिया करार दिया है।

कोहली को आउट देने पर भड़के कैफ

कैफ ने एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में कहा, एक बॉल पर 10 तरीके से आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हो, अगर आपने 6 बॉल डाली तो बल्लेबाज को आउट करने के आपके पास 60 मौके बनते हैं । अगर आप नियम के पन्ने खोलेंगे तो आप एक गेंद पर 10 तरीके से बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं, अब विराट कोहली को बीमर पर आउट देने का यह एक तरीका और ऐड कर लीजिए।

Advertisement

बीमर पर आउट देना निहातयी खराब फैसला- कैफ

कैफ ने कहा कि बीमर पर विराट कोहली को जिस तरह आउट दिया गया वह एकदम घटिया निहायती निर्णय है। जो बोल राणा के हाथ से छूट गई, गलती से, जहां बॉल गई, जिस पर नो बोल होनी चाहिए, राणा को माफी मांगनी चाहिए, मुझसे छूट गई वहां विराट कोहली को आउट दिया गया, यह बहुत ही घटिया निर्णय है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि विराट कोहली थोड़ा सा आगे खड़े थे लेकिन वह पहले से खड़े हुए थे। वहां पर जहां उन्होंने डिफेंस किया वह वहां पर कंट्रोल नहीं कर सकते थे। बल्लेबाज हमेशा नीचे की तरफ पिच की लाइन पर देखा है। उसकी निगाह हमेशा नीचे की तरफ होती है। यह निहायती खराब निर्णय अंपायर का है, जो विराट कोहली को आउट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: KKR vs RCB: भाग्यशाली थे कि कोहली का विकेट मिल गया, No Ball विवाद पर बोले फिल सॉल्ट

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 17:49 IST