अपडेटेड 5 May 2024 at 13:55 IST

IPL 2024 में RCB अभी 'जिंदा' है, प्लेऑफ में पहुंचने का बढ़ा चांस, दुआ कीजिए बस ऐसा हो जाए

RCB Playoffs Scenario: कहते हैं उम्मीद पर दुनिया कायम है। आईपीएल 2024 में लगातार तीन जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम टूर्नामेंट में 'जिंदा' हो गई है।

Follow : Google News Icon  
IPL 2024 RCB PLAYOFFS SCENARIO
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? | Image: ipl/rcb/bcci

IPL 2024 RCB Playoffs Scenario: कहते हैं उम्मीद पर दुनिया कायम है। आईपीएल 2024 में लगातार तीन जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम टूर्नामेंट में 'जिंदा' हो गई है। मतलब ये है कि RCB अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है जो कुछ दिनों पहले तक असंभव नजर आ रहा था। शुक्रवार को अपने घरेलू ग्राउंड पर आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला। तकरीबन एक महीने से नंबर-10 पर बैठी RCB ने छलांग लगाई और 7वें पायदान पर पहुंच गई।

अब सवाल ये है कि क्या आरसीबी अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है? अगर हां, तो कैसे? ऐसे तमाम सवालों का जवाब ढूंढ रहे RCB के लाखों फैंस को सबसे पहले तो ये बता दें कि जिस अंदाज में उनकी टीम पिछले 3 मैचों से खेल रही है उसको देखते हुए उनके प्लेऑफ में जाने का चांस बढ़ गया है।

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB?

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में आठ अंक हैं और अगर RCB अपने बाकी सभी मैच जीत जाती है तो उसे अधिकतम 14 अंक मिल सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि मान लीजिए आरसीबी अपने तीनों मैच जीत जाएं, तो भी क्या प्लेऑफ में एंट्री के लिए 14 पॉइंट काफी होंगे? आइए समझते हैं RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा समीकरण।

अगर RCB अपने सभी मैच जीतती है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जायंट्स में से किसी एक को 1 से अधिक जीत न मिले। दोनों टीमों के 10 मैचों से 12 अंक हैं। आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है। ऐसे में आरसीबी के फैंस दुआ करेंगे कि KKR ये मुकाबला जीत जाए।

Advertisement

इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों के 10 अंक हैं, उन्हें दो से अधिक जीत नहीं मिलनी चाहिए। इसी तरह, पंजाब किंग्स के 10 मैचों में आठ पॉइंट हैं और उसे तीन से अधिक गेम नहीं जीतने चाहिए।

अगर ये सभी समीकरण सच हो जाती है तो RCB सहित छह टीमें 14 अंकों पर बराबरी पर आ जाएंगी। इसके बाद सबकुछ नेट रनरेट पर आ जाएगा। बताते चलें कि आरसीबी 12 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. यदि वह एक मैच हार जाता है, तो आरसीबी को उम्मीद करनी होगी कि ऊपर उल्लिखित टीमें भी 12 से अधिक अंक न हासिल करें, जिससे नेट रन रेट पर निर्णय लेना पड़ेगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के सिर सजा Orange Cap का ताज तो कार्तिक को झुककर दिया सम्मान, VIDEO दिल जीत रहा
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 13:55 IST