अपडेटेड 28 March 2024 at 07:32 IST

IPL 2024 Points Table: SRH ने जीत के साथ लगाई छलांग, मुंबई का बुरा हाल, टॉप-4 में कौन-कौन शामिल?

IPL 2024 Points Table: SRH ने IPL के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने 20 ओवर में 277 ठोके। इसके बाद, पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हो गया है।

Follow : Google News Icon  
IPL 2024 Points Table
IPL 2024 पॉइंट टेबल | Image: @IPL/X

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन हाल ही में 22 मार्च 2024 को ही शुरू हुआ है। बुधवार रात के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने क्या कमाल का परफॉर्म किया। SRH ने IPL के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने 20 ओवर में 277 ठोके। इसके बाद, पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हो गया है।

अपने दोनों मैचों को जीतने वाली एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) फिलहाल पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर जगह बनाए हुए है। वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है जिसने एक ही मैच खेला है और उसे जीत भी लिया।

SRH ने रचा इतिहास, IPL पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च को हुए रोमांचक मैच में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 31 रनों से धूल चटा दी है। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही हार गई है। इसके बाद MI सेकंड लास्ट नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक दो मैच खेले हैं जिसमें से पहला हार गई तो दूसरे मैच में 277-3 के स्कोर के साथ रिकॉर्ड ही बना डाला। कल की जीत के बाद SRH ने छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) है जिसने एक मैच खेला और वो अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि KKR ने अपना ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही जीता था। 

Advertisement

आखिरी नंबर पर केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2024 के पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) जिसने एक मैच खेला और वो भी हार गई। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ की टीम को 20 रनों से मात दी थी। इसके अलावा, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पांचवे नंबर पर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) छठे नंबर पर, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) सातवें नंबर पर और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आठवें नंबर पर है।

हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम में हलचल

इस साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या के हाथों में थमा दी गई। इस सीजन मुंबई ने दो मैच खेले और दोनों ही बुरी तरह हार गई। ऐसे में कहा जा रहा है कि पांड्या से कप्तानी वापस ली जा सकती है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा और टीम के मालिक आकाश अंबानी सीरियस नजर आ रहे हैं और कुछ गंभीर चर्चा कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः हार के बाद टेंशन में मुंबई इंडियंस! रोहित से आकाश अंबानी की बातचीत, क्या छिनेगी हार्दिक की कप्तानी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 07:07 IST